ETV Bharat / state

परीक्षा के तनाव में 9वीं के छात्र ने उठाया आत्मघाती कदम, डॉक्टरों ने बचाई जान - ETAWAH NEWS TODAY

परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, हालत खतरे से बाहर.

अस्पताल में चल रहा उपचार.
अस्पताल में चल रहा उपचार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 2:26 PM IST

इटावा : जिले में 9वीं कक्षा के छात्र ने जान देने की कोशिश की.परीक्षा एवं प्रैक्टिकल से बचने के लिए उसने ऐसा कदम उठाया. छात्र को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौजूद डॉक्टरों ने किशोर की जान बचा ली. छात्र की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

थाना सिविल लाइन के अंतर्गत एक गांव निवासी 17 वर्षीय छात्र ने शुक्रवार की दोपहर जान देने की कोशिश की. वह एक स्कूल में कक्षा 9 का विद्यार्थी है. शुक्रवार को उसका पेपर था. उसकी तैयारी सही तरीके से नहीं हो पाई थी. ऐसे में परीक्षा और प्रैक्टिकल से बचने के लिए उसने घबराहट में आत्मघाती कदम उठा लिया.

हालत बिगड़ने पर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत इलाज किया. स्टूडेंट को बचा लिया गया है. छात्र के चाचा ने बताया कि किशोर का आज पेपर था, जिसके चलते उसके माता-पिता ने कुछ डांट दिया था. इससे नाराज होकर उसने जान देने की कोशिश की.

जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र को परिजनों ने गंभीर हालत में समय पर अस्पताल में भर्ती कराया. छात्र का तुरंत उपचार किया गया. अब उसकी हालत स्थिर है. वहीं घटना के बाद से परिवार के लोग परेशान हैं.

यह भी पढ़ें : सुशांत गोल्फ सिटी में 35 बीघे में की जा रही थी अवैध प्लाटिंग, LDA ने कराया ध्वस्त

यह भी पढ़ें : घना कोहरा कई फसलों के लिए बन सकता है काल, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बरतें सावधानी

इटावा : जिले में 9वीं कक्षा के छात्र ने जान देने की कोशिश की.परीक्षा एवं प्रैक्टिकल से बचने के लिए उसने ऐसा कदम उठाया. छात्र को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौजूद डॉक्टरों ने किशोर की जान बचा ली. छात्र की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

थाना सिविल लाइन के अंतर्गत एक गांव निवासी 17 वर्षीय छात्र ने शुक्रवार की दोपहर जान देने की कोशिश की. वह एक स्कूल में कक्षा 9 का विद्यार्थी है. शुक्रवार को उसका पेपर था. उसकी तैयारी सही तरीके से नहीं हो पाई थी. ऐसे में परीक्षा और प्रैक्टिकल से बचने के लिए उसने घबराहट में आत्मघाती कदम उठा लिया.

हालत बिगड़ने पर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत इलाज किया. स्टूडेंट को बचा लिया गया है. छात्र के चाचा ने बताया कि किशोर का आज पेपर था, जिसके चलते उसके माता-पिता ने कुछ डांट दिया था. इससे नाराज होकर उसने जान देने की कोशिश की.

जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र को परिजनों ने गंभीर हालत में समय पर अस्पताल में भर्ती कराया. छात्र का तुरंत उपचार किया गया. अब उसकी हालत स्थिर है. वहीं घटना के बाद से परिवार के लोग परेशान हैं.

यह भी पढ़ें : सुशांत गोल्फ सिटी में 35 बीघे में की जा रही थी अवैध प्लाटिंग, LDA ने कराया ध्वस्त

यह भी पढ़ें : घना कोहरा कई फसलों के लिए बन सकता है काल, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बरतें सावधानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.