ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला प्रोफेसर की लाचारी का फायदा उठा खाते से निकाले 20 लाख, पैर टूटने पर ऐसे हुआ खुलासा - Illegal transfer from Phone Pay

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 6, 2024, 8:40 PM IST

Illegal withdrawal from bank account. रांची के हटिया की रहने वाली 79 वर्षीय प्रोफेसर भारती सिन्हा की लाचारी का फायदा उठा कर एक ऑटो ड्राइवर ने 20 लाख रुपए खाते से गायब कर दिए. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को धर दबोचा लेकिन वह पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया. हलाकि ऑटो ड्राइवर के दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Illegal withdrawal from bank account
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और जब्त रुपए-जेवरात (ईटीवी भारत)

रांची: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला प्रोफेसर से ऑटो ड्राइवर सुनील साहू ने अपनी बेटी के साथ मिलकर उनके खाते से 20 लाख रुपए गायब कर दिए. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनील साहू सहित तीन को धर दबोचा. लेकिन सुनील पकड़ाने के बाद भी पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया.

सुनील के घर से पुलिस ने 5 लाख नगद और 10 लाख रुपए के गहने बरामद किए. फरार सुनील की तलाश की जा रही है. हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि 79 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रोफेसर से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. मामले में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मुख्य आरोपी की बेटी अंतरा और जिसके खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे वह शामिल है.

क्या है पूरा मामला

प्रोफेसर भारती सिन्हा के भतीजे रोहित सिन्हा ने रांची के जगन्नाथपुर थाने में अपनी बुआ (भारती सिन्हा) के खाते से 20 लाख रुपये की अवैध निकासी को लेकर एफआईआर दर्ज करवाया था. थाने में दिए आवेदन में रोहित सिन्हा ने बताया था कि उनकी बुआ भारती सिन्हा जो अविवाहित हैं जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अमरनाथ गार्डन में रहती थीं.

रोहित सिन्हा के अनुसार उनकी बुआ की नजर कमजोर है और वह कान से भी कम सुनती हैं. इस वजह से बैंक, बाजार, डॉक्टर और निर्मला कॉलेज या फिर दूसरे काम से जाने के लिए एक ऑटो चालक सुनील साहू का सहयोग लेती थी. ऑटो ड्राइवर के लगातार संपर्क में रहने की वजह से भारती सिन्हा उस पर काफी भरोसा करती थी. इसी का फायदा उठाकर ऑटो चालक सुनील साहू ने प्रोफेसर के स्टेट बैंक के खाते से 20 मार्च 2024 से लेकर 20 अप्रैल 2024 के बीच अलग-अलग फोन-पे के माध्यम से 20 लाख रुपये अपने करीबियों के खाते में ट्रांसफर करवा लिया.

इसी बीच भारती सिन्हा अपने घर में गिर पड़ी जिससे उनका पैर टूट गया. इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. इस दौरान यह जानकारी मिली कि उनके खाते से 20 लख रुपए गायब हैं. फासबुक अपडेट करवाने पर सुनील साहू के षड्यंत्र का खुलासा हुआ. पैसे निकालने में सुनील साहू की बेटी अंतरा भी शामिल थी.

रांची: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला प्रोफेसर से ऑटो ड्राइवर सुनील साहू ने अपनी बेटी के साथ मिलकर उनके खाते से 20 लाख रुपए गायब कर दिए. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनील साहू सहित तीन को धर दबोचा. लेकिन सुनील पकड़ाने के बाद भी पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया.

सुनील के घर से पुलिस ने 5 लाख नगद और 10 लाख रुपए के गहने बरामद किए. फरार सुनील की तलाश की जा रही है. हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि 79 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रोफेसर से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. मामले में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मुख्य आरोपी की बेटी अंतरा और जिसके खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे वह शामिल है.

क्या है पूरा मामला

प्रोफेसर भारती सिन्हा के भतीजे रोहित सिन्हा ने रांची के जगन्नाथपुर थाने में अपनी बुआ (भारती सिन्हा) के खाते से 20 लाख रुपये की अवैध निकासी को लेकर एफआईआर दर्ज करवाया था. थाने में दिए आवेदन में रोहित सिन्हा ने बताया था कि उनकी बुआ भारती सिन्हा जो अविवाहित हैं जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अमरनाथ गार्डन में रहती थीं.

रोहित सिन्हा के अनुसार उनकी बुआ की नजर कमजोर है और वह कान से भी कम सुनती हैं. इस वजह से बैंक, बाजार, डॉक्टर और निर्मला कॉलेज या फिर दूसरे काम से जाने के लिए एक ऑटो चालक सुनील साहू का सहयोग लेती थी. ऑटो ड्राइवर के लगातार संपर्क में रहने की वजह से भारती सिन्हा उस पर काफी भरोसा करती थी. इसी का फायदा उठाकर ऑटो चालक सुनील साहू ने प्रोफेसर के स्टेट बैंक के खाते से 20 मार्च 2024 से लेकर 20 अप्रैल 2024 के बीच अलग-अलग फोन-पे के माध्यम से 20 लाख रुपये अपने करीबियों के खाते में ट्रांसफर करवा लिया.

इसी बीच भारती सिन्हा अपने घर में गिर पड़ी जिससे उनका पैर टूट गया. इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. इस दौरान यह जानकारी मिली कि उनके खाते से 20 लख रुपए गायब हैं. फासबुक अपडेट करवाने पर सुनील साहू के षड्यंत्र का खुलासा हुआ. पैसे निकालने में सुनील साहू की बेटी अंतरा भी शामिल थी.

ये भी पढ़ें-

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार, पूरे राज्य में नेटवर्क, दिल्ली से मॉनिटरिंग - Cheating people in name of jobs

इंग्लैंड में रहने वाली महिला से 29.94 लाख की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार, झारखंड पुलिस ने दिल्ली से दबोचा - Cyber ​​criminal arrested

साइबर ठगी का नया तरीका, डर के मारे लोग तुरंत पैसे कर देते हैं ट्रांसफर, जानिए क्या है बचने का तरीका - Cyber Crime

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.