रांची: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला प्रोफेसर से ऑटो ड्राइवर सुनील साहू ने अपनी बेटी के साथ मिलकर उनके खाते से 20 लाख रुपए गायब कर दिए. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनील साहू सहित तीन को धर दबोचा. लेकिन सुनील पकड़ाने के बाद भी पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया.
सुनील के घर से पुलिस ने 5 लाख नगद और 10 लाख रुपए के गहने बरामद किए. फरार सुनील की तलाश की जा रही है. हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि 79 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रोफेसर से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. मामले में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मुख्य आरोपी की बेटी अंतरा और जिसके खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे वह शामिल है.
क्या है पूरा मामला
प्रोफेसर भारती सिन्हा के भतीजे रोहित सिन्हा ने रांची के जगन्नाथपुर थाने में अपनी बुआ (भारती सिन्हा) के खाते से 20 लाख रुपये की अवैध निकासी को लेकर एफआईआर दर्ज करवाया था. थाने में दिए आवेदन में रोहित सिन्हा ने बताया था कि उनकी बुआ भारती सिन्हा जो अविवाहित हैं जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अमरनाथ गार्डन में रहती थीं.
रोहित सिन्हा के अनुसार उनकी बुआ की नजर कमजोर है और वह कान से भी कम सुनती हैं. इस वजह से बैंक, बाजार, डॉक्टर और निर्मला कॉलेज या फिर दूसरे काम से जाने के लिए एक ऑटो चालक सुनील साहू का सहयोग लेती थी. ऑटो ड्राइवर के लगातार संपर्क में रहने की वजह से भारती सिन्हा उस पर काफी भरोसा करती थी. इसी का फायदा उठाकर ऑटो चालक सुनील साहू ने प्रोफेसर के स्टेट बैंक के खाते से 20 मार्च 2024 से लेकर 20 अप्रैल 2024 के बीच अलग-अलग फोन-पे के माध्यम से 20 लाख रुपये अपने करीबियों के खाते में ट्रांसफर करवा लिया.
इसी बीच भारती सिन्हा अपने घर में गिर पड़ी जिससे उनका पैर टूट गया. इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. इस दौरान यह जानकारी मिली कि उनके खाते से 20 लख रुपए गायब हैं. फासबुक अपडेट करवाने पर सुनील साहू के षड्यंत्र का खुलासा हुआ. पैसे निकालने में सुनील साहू की बेटी अंतरा भी शामिल थी.
ये भी पढ़ें-