ETV Bharat / state

नौकरी लगाने का झांसा देकर मामी ने भांजे से की 50 लाख की धोखाधड़ी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 15, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 1:36 PM IST

दुर्ग के भिलाई 3 थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर मामी ने अपने ही भांजे से 50 लाख की धोखाधड़ी की है. घटना की शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर भिलाई 3 थाना पुलिस केस के जांच में जुटी है.

Bhilai 3 Thana area
नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी

दुर्ग भिलाई: जिले के भिलाई 3 थाना क्षेत्र में खाद्य निरीक्षक की नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी की शिकायत मिली है. पीड़ित से धोखाधड़ी करने वाली और कोई नहीं बल्कि उसकी मामी ही है. आरोपी मामी ने अपने ही भांजे को नौकरी का झांसा देकर 50 लाख रुपये की ठगी की है. इसमें महिला के साथ दो और आरोपी भी शामिल हैं. शिकायत मिलने पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी: भिलाई 3 थाना के टीआई अंबर सिंह ने बताया, "साल 2022 में पीड़ित गजेंद्र लहरे की मामी सुनीता सोनवानी ने उसकी आरोपियों से मुलाकात कराई थी. इस दौरान दूसरे आरोपी नरेंद्र देशलहरे ने मंत्रालय में अपनी पहुंच बताकर गजेंद्र की खाद्य निरीक्षक पद पर नौकरी लगवाने की बात कही. जिसके लिए उसने 50 लाख रुपये में बात पक्का कर लिया. जिसके बाद पीड़ित ने 17 फरवरी 2022 को 25 लाख रुपये और फिर 01 अगस्त 2022 को 25 लाख रुपये आरोपियों को दिया.

नौकरी की आस में भांजे ने अपनी मामी को 50 लाख रुपये दिए थे. लेकिन जब पीड़ित गजेंद्र की नौकरी नहीं लगी तो उसने आरोपियों से रुपये लौटाने के लिए कहा. जिस पर आरोपियों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और उल्टे जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की. तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है. - अंबर सिंह, टीआई, भिलाई 3 थाना

नौकरी पाने बेचा घर और जमीन: पीड़ित गजेंद्र लहरे ने अपनी जमीन और घर बेचकर सरकारी नौकरी के लिए अपनी मामी को 50 लाख रुपये दिए थे. पहले किश्त के लिए उसने अपने पिता के साथ मिलकर 25 लाख रुपये में जमीन बेची. इसके बाद पीड़ित ने अपना घर बेचकर दूसरी किश्त 25 लाख रुपये दिए. कुल 50 लाख रुपये देने के बाद भी पीड़ित की नौकरी नहीं लगी और आरोपियों ने भी पैसे नहीं लौटाए. जिसके बाद पीड़ित गजेंद्र ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज: चरोदा निवासी गजेंद्र लहरे की शिकायत पर उसकी मामी सुनीता सोनवानी, सहायक ग्रेड तीन कर्मचारी नरेंद्र देशहलरे और उसकी पत्नी निवेदिता देशलहरे के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत केस दर्ज किया है. भिलाई 3 थाना पुलिस केस की जांच कर रही है.

दुर्ग में बर्तन व्यापारी से 24 लाख की ऑनलाइन ठगी, क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर बनाया शिकार
भिलाई में बुजुर्ग हुआ सेक्सटॉर्शन गैंग का शिकार,अश्लील वीडियो कॉल के जरिए ठगी , उतई में दिनदहाड़े चोरी करते आरोपी गिरफ्तार
भिलाई में टेलीग्राम ग्रुप से सायबर ठगी, शेयर मार्केट से अमीर बनने का ख्वाब पड़ा महंगा

दुर्ग भिलाई: जिले के भिलाई 3 थाना क्षेत्र में खाद्य निरीक्षक की नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी की शिकायत मिली है. पीड़ित से धोखाधड़ी करने वाली और कोई नहीं बल्कि उसकी मामी ही है. आरोपी मामी ने अपने ही भांजे को नौकरी का झांसा देकर 50 लाख रुपये की ठगी की है. इसमें महिला के साथ दो और आरोपी भी शामिल हैं. शिकायत मिलने पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी: भिलाई 3 थाना के टीआई अंबर सिंह ने बताया, "साल 2022 में पीड़ित गजेंद्र लहरे की मामी सुनीता सोनवानी ने उसकी आरोपियों से मुलाकात कराई थी. इस दौरान दूसरे आरोपी नरेंद्र देशलहरे ने मंत्रालय में अपनी पहुंच बताकर गजेंद्र की खाद्य निरीक्षक पद पर नौकरी लगवाने की बात कही. जिसके लिए उसने 50 लाख रुपये में बात पक्का कर लिया. जिसके बाद पीड़ित ने 17 फरवरी 2022 को 25 लाख रुपये और फिर 01 अगस्त 2022 को 25 लाख रुपये आरोपियों को दिया.

नौकरी की आस में भांजे ने अपनी मामी को 50 लाख रुपये दिए थे. लेकिन जब पीड़ित गजेंद्र की नौकरी नहीं लगी तो उसने आरोपियों से रुपये लौटाने के लिए कहा. जिस पर आरोपियों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और उल्टे जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की. तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है. - अंबर सिंह, टीआई, भिलाई 3 थाना

नौकरी पाने बेचा घर और जमीन: पीड़ित गजेंद्र लहरे ने अपनी जमीन और घर बेचकर सरकारी नौकरी के लिए अपनी मामी को 50 लाख रुपये दिए थे. पहले किश्त के लिए उसने अपने पिता के साथ मिलकर 25 लाख रुपये में जमीन बेची. इसके बाद पीड़ित ने अपना घर बेचकर दूसरी किश्त 25 लाख रुपये दिए. कुल 50 लाख रुपये देने के बाद भी पीड़ित की नौकरी नहीं लगी और आरोपियों ने भी पैसे नहीं लौटाए. जिसके बाद पीड़ित गजेंद्र ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज: चरोदा निवासी गजेंद्र लहरे की शिकायत पर उसकी मामी सुनीता सोनवानी, सहायक ग्रेड तीन कर्मचारी नरेंद्र देशहलरे और उसकी पत्नी निवेदिता देशलहरे के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत केस दर्ज किया है. भिलाई 3 थाना पुलिस केस की जांच कर रही है.

दुर्ग में बर्तन व्यापारी से 24 लाख की ऑनलाइन ठगी, क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर बनाया शिकार
भिलाई में बुजुर्ग हुआ सेक्सटॉर्शन गैंग का शिकार,अश्लील वीडियो कॉल के जरिए ठगी , उतई में दिनदहाड़े चोरी करते आरोपी गिरफ्तार
भिलाई में टेलीग्राम ग्रुप से सायबर ठगी, शेयर मार्केट से अमीर बनने का ख्वाब पड़ा महंगा
Last Updated : Mar 15, 2024, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.