ETV Bharat / state

Watch: काशी में गूंजा हंसराज रघुवंशी का ओम नम: शिवाय...भजन, सुधबुध खोए दर्शक - हंसराज रघुवंशी भजन

काशी में एक कार्यक्रम में हंसराज रघुवंशी ने एक से बढ़कर एक भजन और गीत पेश किए.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 12:16 PM IST

े्ि

वाराणसीः काशी के कण कण में शिव है और चौबेपुर स्थित कैथी में मार्कण्डेय महादेव का भव्य मंदिर है जहां केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से पहली बार एक भव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय उत्सव श्रीराम शिवोत्सव की शुरुआत हथियामठ के महामंडलेश्वर भवनीनंदन यती महाराज, डीएम वाराणसी एस. राजलिंगम समेत अन्य ने किया. आदि गंगा गोमती और मां गंगा के संगम पर मार्कण्डेय महादेव धाम में मां गंगा के पवन तट पर भक्ति की गंगा भी प्रवाहित हुई. इस आयोजन में सुप्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी के भजनों से हर कोई उत्साहित होकर झूमता नजर आया.

कार्यक्रम की शुरुआत रामजन्म योगी के अखंड शंखनाद से हुई. इसके बाद डॉ रंजना उपाध्याय ने कथक नृत्य के माध्यम से शिव स्तुति की प्रस्तुति करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. राघवेन्द्र शर्मा ने शिव भजन से आह्लादित किया. वहीं कार्यक्रम का समापन प्रख्यात गायक हंसराज रघुवंशी ने महादेव के भजनों की रस वर्षा से करके किया. ऐसा डमरू बजाया भोले नाथ ने सारा कैलाश पर्वत महान हो गया, शिव कैलाश के वासी, जैसे प्रसिद्ध भजनों के सराबोर कर दिया.

कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय के सौजन्य से संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं जिला प्रशासन वाराणसी के सहयोग से किया जा रहा है. तीन दिवसीय कार्यक्रम में लोकगीत गायक का मैथिली ठाकुर और भजन सम्राट अनूप जलोटा का भी कार्यक्रम होना है यह कार्यक्रम सोमवार तक चलेगा.

ये भी पढ़ेंः आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित, पीएम मोदी को कल्कि धाम आने का दिया था न्यौता

ये भी पढ़ेंः रामलला के दर्शन को आज लग्जरी बसों से अयोध्या जाएंगे यूपी के विधायक, सीएम योगी भी पहुंचेंगे, अखिलेश यादव का इनकार

े्ि

वाराणसीः काशी के कण कण में शिव है और चौबेपुर स्थित कैथी में मार्कण्डेय महादेव का भव्य मंदिर है जहां केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से पहली बार एक भव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय उत्सव श्रीराम शिवोत्सव की शुरुआत हथियामठ के महामंडलेश्वर भवनीनंदन यती महाराज, डीएम वाराणसी एस. राजलिंगम समेत अन्य ने किया. आदि गंगा गोमती और मां गंगा के संगम पर मार्कण्डेय महादेव धाम में मां गंगा के पवन तट पर भक्ति की गंगा भी प्रवाहित हुई. इस आयोजन में सुप्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी के भजनों से हर कोई उत्साहित होकर झूमता नजर आया.

कार्यक्रम की शुरुआत रामजन्म योगी के अखंड शंखनाद से हुई. इसके बाद डॉ रंजना उपाध्याय ने कथक नृत्य के माध्यम से शिव स्तुति की प्रस्तुति करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. राघवेन्द्र शर्मा ने शिव भजन से आह्लादित किया. वहीं कार्यक्रम का समापन प्रख्यात गायक हंसराज रघुवंशी ने महादेव के भजनों की रस वर्षा से करके किया. ऐसा डमरू बजाया भोले नाथ ने सारा कैलाश पर्वत महान हो गया, शिव कैलाश के वासी, जैसे प्रसिद्ध भजनों के सराबोर कर दिया.

कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय के सौजन्य से संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं जिला प्रशासन वाराणसी के सहयोग से किया जा रहा है. तीन दिवसीय कार्यक्रम में लोकगीत गायक का मैथिली ठाकुर और भजन सम्राट अनूप जलोटा का भी कार्यक्रम होना है यह कार्यक्रम सोमवार तक चलेगा.

ये भी पढ़ेंः आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित, पीएम मोदी को कल्कि धाम आने का दिया था न्यौता

ये भी पढ़ेंः रामलला के दर्शन को आज लग्जरी बसों से अयोध्या जाएंगे यूपी के विधायक, सीएम योगी भी पहुंचेंगे, अखिलेश यादव का इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.