ETV Bharat / state

बेसिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए नई व्यवस्था; 8 जुलाई से फेस रिकग्निशन सिस्टम से लगेगी अटेंडेंस, अब ऑनलाइन होंगे ये काम - education Department News - EDUCATION DEPARTMENT NEWS

राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (basic school teachers) को आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों की उपस्थिति सोमवार (8 जुलाई) से फेस रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से होगी.

बेसिक शिक्षा परिषद
बेसिक शिक्षा परिषद (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 6:21 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सोमवार (8 जुलाई) से उपस्थिति फेस रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से होगी. इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा की तरफ से इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है.

जारी आदेश
जारी आदेश (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि पहले सभी बेसिक शिक्षकों को 15 जुलाई से ऑनलाइन उपस्थिति सहित सभी पंजिका का काम ऑनलाइन करना था, लेकिन अब इसे एक सप्ताह पहले 8 जुलाई से किया गया है. मौजूदा समय प्रदेश में करीब 1 लाख 32 हजार से अधिक बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय हैं. इनमें करीब साढे़ चार लाख से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यरत हैं.

राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि विद्यालय में होने वाले सभी 12 तरह के रजिस्टर को पूरी तरह से डिजिटल किया जाना है. वह काम भी 8 जुलाई से ही ऑनलाइन होगा. इसके तहत सभी विद्यालयों में जितने भी रजिस्टर्ड हैं, उन्हें डिजिटल किए जाने के लिए प्रेरणा पोर्टल पर मॉड्यूल तैयार कर लिया गया है.

डिजिटल अटेंडेंस के लिए विद्यालयों को टैबलेट और सिम भी विभाग की ओर से दिए गए हैं. राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में विद्यालयों में उपस्थिति, कक्षावार छात्र की उपस्थिति, मिड डे मील, निशुल्क सामग्री वितरण, स्टॉक, आय व्यय, चेक इशू, बैठक, निरीक्षण, पत्र व्यवहार, छात्रों की गणना, पुस्तकालय एवं खेल को सभी रजिस्टर को डिजिटल करना होगा.

यह भी पढ़ें : परिषदीय स्कूलों के रजिस्टर होंगे डिजिटल, टैबलेट पर चेहरा दिखाकर लगेगी हाजिरी, शिक्षकों को पढ़ाने का बनाना होगा वीडियो - council schools in UP

यह भी पढ़ें : आईआईटी मद्रास ने डिजिटल मैरीटाइम और सप्लाई चेन में शुरू किया पहला MBA प्रोग्राम - IIT Madras New MBA Programme

लखनऊ : प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सोमवार (8 जुलाई) से उपस्थिति फेस रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से होगी. इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा की तरफ से इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है.

जारी आदेश
जारी आदेश (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि पहले सभी बेसिक शिक्षकों को 15 जुलाई से ऑनलाइन उपस्थिति सहित सभी पंजिका का काम ऑनलाइन करना था, लेकिन अब इसे एक सप्ताह पहले 8 जुलाई से किया गया है. मौजूदा समय प्रदेश में करीब 1 लाख 32 हजार से अधिक बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय हैं. इनमें करीब साढे़ चार लाख से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यरत हैं.

राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि विद्यालय में होने वाले सभी 12 तरह के रजिस्टर को पूरी तरह से डिजिटल किया जाना है. वह काम भी 8 जुलाई से ही ऑनलाइन होगा. इसके तहत सभी विद्यालयों में जितने भी रजिस्टर्ड हैं, उन्हें डिजिटल किए जाने के लिए प्रेरणा पोर्टल पर मॉड्यूल तैयार कर लिया गया है.

डिजिटल अटेंडेंस के लिए विद्यालयों को टैबलेट और सिम भी विभाग की ओर से दिए गए हैं. राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में विद्यालयों में उपस्थिति, कक्षावार छात्र की उपस्थिति, मिड डे मील, निशुल्क सामग्री वितरण, स्टॉक, आय व्यय, चेक इशू, बैठक, निरीक्षण, पत्र व्यवहार, छात्रों की गणना, पुस्तकालय एवं खेल को सभी रजिस्टर को डिजिटल करना होगा.

यह भी पढ़ें : परिषदीय स्कूलों के रजिस्टर होंगे डिजिटल, टैबलेट पर चेहरा दिखाकर लगेगी हाजिरी, शिक्षकों को पढ़ाने का बनाना होगा वीडियो - council schools in UP

यह भी पढ़ें : आईआईटी मद्रास ने डिजिटल मैरीटाइम और सप्लाई चेन में शुरू किया पहला MBA प्रोग्राम - IIT Madras New MBA Programme

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.