लखनऊ : चिनहट थाना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल जमीन विवाद के एक मामले में पुलिस की कार्यशैली से नाखुश 24 वर्षीय युवक ने थाने पहुंच कर आत्महत्या की कोशिश. हालांकि खुद पर पेट्रोल छिड़क पर पहुंचे युवक को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. चिनहट थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद सच सामने आ जाएगा. हालांकि सवाल यह है कि आखिर पुलिस मामले की सुनवाई करने में देर क्यों कर रही है.
जानकारी के मुताबिक सौरभ नाम का युवक रविवार को थाने पहुंचा और साथ लाई बोतल से पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे देख लिया और आननफानन युवक को पकड़ लिया. हालांकि घटना से चिनहट थाने में अफरातफरी का माहौल हो गया. मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
पुलिस के अनुसार युवक का नाम सौरभ है. सौरभ के परिवारवालों का कहना है कि उसने जमीन खरीदी है. उसी पर राजेंद्र प्रसाद और जगदीश यादव नाम के लोगों ने कब्जा कर लिया है. इस बाबत सौरभ पिछले कई महीनों से चिनहट थाने और पुलिस चौकी के चक्कर काट रहा है. इस मामले में लेखपाल से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. इसी से परेशान होकर सौरभ ने थाने पहुंचकर अपनी जान लेने ी कोशिश की है.