संतकबीरनगर : महुई गांव में मंगलवार को योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. राजस्व टीम की मौजूदगी में हत्योरोपियों द्वारा कब्जा की गई जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के साथ अवैध निर्माण तोड़ दिया गया.
बता दें, सरकारी जमीन पर कब्जे के विवाद में बीते आठ जून को महुई गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि युवक ने पड़ोसियों के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थी और लगातार आपत्ति कर रहा था. इस मामले में पुलिस ने पांच हत्योपियों को जेल भेजा था, लेकिन जमीन से कब्जा नहीं हटाया गया था.
इस पर युवक की पत्नी लगातार शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही थी. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. इसके चलते युवक की पत्नी ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम आफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचा लिया था.
मामला प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा, तो एक्शन की तैयारी की गई. बीते दिनों विवादित जमीन की पैमाइश कराई, तो सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत सही पाई गई. इसके बाद सदर एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को बुलडोजर चलाकर आरोपियों का अतिक्रमण हटवाया और अवैध निर्माण भी ध्वस्त कर दिया.
यह भी पढ़ें : रामपुर में हत्या के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, जानें क्या है मामला
यह भी पढ़ें : कुख्यात बदमाश सुनील राठी के ममेरे भाई की पुलिस ने की कुर्की