ETV Bharat / state

Rajasthan: 39 साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, हाईकोर्ट ने सजा के आदेश में दखल से किया इनकार - HIGH COURT REFUSES

राजस्थान हाईकोर्ट ने 39 साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास मामले में सजा के आदेश में दखल से किया इनकार.

ETV BHARAT JAIPUR
राजस्थान हाईकोर्ट (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2024, 8:28 PM IST

जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट ने 39 साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में अभियुक्त को 33 साल पहले निचली अदालत से मिली पांच साल की सजा के आदेश में दखल से इनकार कर दिया है. साथ ही अदालत ने अभियुक्त को कहा कि वह बाकी की सजा भुगतने के लिए सरेंडर करे. अदालत ने कहा कि घटना को लेकर पीड़िता के बयानों में कोई भी बदलाव नहीं आया है, चाहे बचाव पक्ष ने लंबी जिरह की हो. जस्टिस अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश अभियुक्त की 32 साल पुरानी आपराधिक अपील को निस्तारित करते हुए दिए.

अदालत ने कहा कि साल 1985 में पांच साल की पीड़िता के साथ अपराध घटित हुआ था और उसने 11 साल की उम्र के समय बयान दिए थे, लेकिन उसकी साक्ष्य में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में अपीलार्थी मामले को झूठा बताने को लेकर पेश तथ्यों को साबित करने में असफल रहा है. अदालत ने कहा कि पीड़िता के बयान को एफएसएल रिपोर्ट से जोड़कर देखने पर जोर देते हुए कहा कि केवल पीड़िता के दुष्कर्म का प्रयास करने के बारे में कुछ नहीं बताने पर ही घटना नहीं होने का निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है.

इसे भी पढ़ें - नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 20 साल की सजा

अपील में अधिवक्ता प्रणव पारीक ने बताया कि साल 1991 में उसे नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास के मामले में निचली अदालत ने सजा सुनाई थी. जबकि अभियोजन पक्ष का पूरा मामला केवल पीड़िता की गवाही पर आधारित था और उसके बयानों में भी विरोधाभास था. ऐसे में निचली अदालत के आदेश को रद्द कर उसे दोषमुक्त किया जाए, जिसका विरोध करते हुए अभियोजन पक्ष की ओर से कहा गया कि एफएसएल रिपोर्ट से स्पष्ट है कि अभियुक्त ने अपराध किया है. ऐसे में निचली अदालत के आदेश में दखल नहीं दिया जाना चाहिए. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने निचली अदालत के आदेश में दखल से इनकार करते हुए अभियुक्त को शेष सजा भुगतने के लिए सरेंडर करने को कहा है.

जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट ने 39 साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में अभियुक्त को 33 साल पहले निचली अदालत से मिली पांच साल की सजा के आदेश में दखल से इनकार कर दिया है. साथ ही अदालत ने अभियुक्त को कहा कि वह बाकी की सजा भुगतने के लिए सरेंडर करे. अदालत ने कहा कि घटना को लेकर पीड़िता के बयानों में कोई भी बदलाव नहीं आया है, चाहे बचाव पक्ष ने लंबी जिरह की हो. जस्टिस अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश अभियुक्त की 32 साल पुरानी आपराधिक अपील को निस्तारित करते हुए दिए.

अदालत ने कहा कि साल 1985 में पांच साल की पीड़िता के साथ अपराध घटित हुआ था और उसने 11 साल की उम्र के समय बयान दिए थे, लेकिन उसकी साक्ष्य में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में अपीलार्थी मामले को झूठा बताने को लेकर पेश तथ्यों को साबित करने में असफल रहा है. अदालत ने कहा कि पीड़िता के बयान को एफएसएल रिपोर्ट से जोड़कर देखने पर जोर देते हुए कहा कि केवल पीड़िता के दुष्कर्म का प्रयास करने के बारे में कुछ नहीं बताने पर ही घटना नहीं होने का निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है.

इसे भी पढ़ें - नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 20 साल की सजा

अपील में अधिवक्ता प्रणव पारीक ने बताया कि साल 1991 में उसे नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास के मामले में निचली अदालत ने सजा सुनाई थी. जबकि अभियोजन पक्ष का पूरा मामला केवल पीड़िता की गवाही पर आधारित था और उसके बयानों में भी विरोधाभास था. ऐसे में निचली अदालत के आदेश को रद्द कर उसे दोषमुक्त किया जाए, जिसका विरोध करते हुए अभियोजन पक्ष की ओर से कहा गया कि एफएसएल रिपोर्ट से स्पष्ट है कि अभियुक्त ने अपराध किया है. ऐसे में निचली अदालत के आदेश में दखल नहीं दिया जाना चाहिए. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने निचली अदालत के आदेश में दखल से इनकार करते हुए अभियुक्त को शेष सजा भुगतने के लिए सरेंडर करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.