ETV Bharat / state

गया में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ लूटपाट की कोशिश, विरोध करने पर कई राउंड फायरिंग, कार से आए थे अपराधी - Loot In Gaya

बिहार के गया-पटना रेलखंड अंतर्गत बेला स्टेशन पर अपराधियों ने सोमवार को दहशत फैला दिया. हालांकि, लूटपाट की घटना में अपराधी आसफल रहे, लेकिन यात्रियों के विरोध के बाद अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की, जिससे मौके पर दहशत का माहौल कायम हो गया. इस मामले को लेकर जीआरपी जहानाबाद कार्रवाई में जुटी है. चूंकि घटनास्थल गया जिला अंतर्गत आता है, ऐसे में स्थानीय पुलिस भी जीआरपी जहानाबाद की मदद कर रही है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है.

Loot In Gaya Etv Bharat
Loot In Gaya Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 9:50 PM IST

गया : गया में बेला जंक्शन पर अपराधियों ने फायरिंग की है. बेला स्टेशन जहानाबाद जीआरपी अंतर्गत आता है. घटना की जानकारी के बाद गया के बेलागंज थाना की पुलिस की टीम और जहानाबाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है. अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. फिलहाल किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है.

बरकानाना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन आने से पहले हुई घटना : जानकारी के अनुसार गया के बेलागंज स्टेशन पर बरकानाना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन आने वाली थी. ट्रेन के इंतजार में यात्री बैठे थे. इसी क्रम में कुछ अपराधी अचानक आए और उन्होंने यात्रियों से छिनतई करनी शुरू कर दी. प्लेटफार्म पर रहे यात्रियों ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे मौके पर दहशत का माहौल कायम हो गया. वहीं, यात्रियों ने एकजुट होकर विरोध जताया, जिसके बाद अपराधी मौके से भाग निकले.

कार से आए थे अपराधी : जानकारी के अनुसार, अपराधी एक कार से आए थे. यात्रियों के विरोध के बाद कार को छोड़कर अपराधी भाग निकले. जहानाबाद जीआरपी ने ऑल्टो कार को अपने कब्जे में लिया है. वहीं, मौके से दो खोखा बरामद किया है. लोगों के अनुसार 8 से 10 राउंड फायरिंग अपराधियों के द्वारा की गई है. फिलहाल इस घटना को लेकर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. वहीं, पुलिस ने अपराधियों को चिन्हित करने की कार्रवाई तेज कर दी है.

''अपराधियों द्वारा प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के साथ लूटपाट- छिनतई की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम हरकत में आई. मौके पर तुरंत बेलागंज थाना की पुलिस पहुंची थी. पुलिस के आने की भनक लगते ही अपराधी भाग निकले. बेलागंज थाना की पुलिस जहानाबाद जीआरपी को पूरा सहयोग कर रही है, ताकि इस घटना में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके.''- खुर्शीद आलम, विधि व्यवस्था डीएसपी, गया

दो खोखे और कार मौके से बरामद : इस संबंध में जहानाबाद जीआरपी थानाध्यक्ष दीप नारायण यादव ने बताया कि इस तरह की घटना की खबर मिलते ही जीआरपी ने कार्रवाई शुरू की है. घटनास्थल से दो खोखे और एक कार की बरामदगी की गई है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गया : गया में बेला जंक्शन पर अपराधियों ने फायरिंग की है. बेला स्टेशन जहानाबाद जीआरपी अंतर्गत आता है. घटना की जानकारी के बाद गया के बेलागंज थाना की पुलिस की टीम और जहानाबाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है. अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. फिलहाल किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है.

बरकानाना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन आने से पहले हुई घटना : जानकारी के अनुसार गया के बेलागंज स्टेशन पर बरकानाना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन आने वाली थी. ट्रेन के इंतजार में यात्री बैठे थे. इसी क्रम में कुछ अपराधी अचानक आए और उन्होंने यात्रियों से छिनतई करनी शुरू कर दी. प्लेटफार्म पर रहे यात्रियों ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे मौके पर दहशत का माहौल कायम हो गया. वहीं, यात्रियों ने एकजुट होकर विरोध जताया, जिसके बाद अपराधी मौके से भाग निकले.

कार से आए थे अपराधी : जानकारी के अनुसार, अपराधी एक कार से आए थे. यात्रियों के विरोध के बाद कार को छोड़कर अपराधी भाग निकले. जहानाबाद जीआरपी ने ऑल्टो कार को अपने कब्जे में लिया है. वहीं, मौके से दो खोखा बरामद किया है. लोगों के अनुसार 8 से 10 राउंड फायरिंग अपराधियों के द्वारा की गई है. फिलहाल इस घटना को लेकर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. वहीं, पुलिस ने अपराधियों को चिन्हित करने की कार्रवाई तेज कर दी है.

''अपराधियों द्वारा प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के साथ लूटपाट- छिनतई की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम हरकत में आई. मौके पर तुरंत बेलागंज थाना की पुलिस पहुंची थी. पुलिस के आने की भनक लगते ही अपराधी भाग निकले. बेलागंज थाना की पुलिस जहानाबाद जीआरपी को पूरा सहयोग कर रही है, ताकि इस घटना में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके.''- खुर्शीद आलम, विधि व्यवस्था डीएसपी, गया

दो खोखे और कार मौके से बरामद : इस संबंध में जहानाबाद जीआरपी थानाध्यक्ष दीप नारायण यादव ने बताया कि इस तरह की घटना की खबर मिलते ही जीआरपी ने कार्रवाई शुरू की है. घटनास्थल से दो खोखे और एक कार की बरामदगी की गई है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी लेकर जा रहा था कैश, अपराधियों ने हथियार दिखाया और लूट लिए 1.16 लाख

गया में नकली पुलिस बनकर आभूषण कारोबारी से लूट, 6 लाख के जेवरात लेकर अपराधी फरार

गया में फाइनेंस कंपनी से साढे 8 लाख की लूट, कर्मियों और गार्ड को बनाया बंधक, CCTV में कैद वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.