ETV Bharat / state

गोल्ड ब्रांच में हथियारों की नोक पर लूटपाट की कोशिश, कर्मचारियों और महिला ग्राहक से की मारपीट - Gold Branch robbery - GOLD BRANCH ROBBERY

Gold Branch robbery: शहर के हमीरपुर रोड पर स्थित एक गोल्ड लोन ब्रांच में सुबह सवेरे ही बंदूक की नोक पर लूटपाट के प्रयास का मामला सामने आया है. एसपी ऊना राकेश सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर ब्रांच कर्मचारियों से पूछताछ की है. एसपी ऊना ने आरोपियों को जल्द ही पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का दावा किया है. कुछ एक सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में भी लिया है

Gold Branch robbery
गोल्ड ब्रांच में लूट की कोशिश (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 1:49 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 3:28 PM IST

ऊना: शहर के हमीरपुर रोड पर स्थित एक गोल्ड लोन ब्रांच में सुबह सवेरे ही बंदूक की नोक पर लूटपाट के प्रयास का मामला सामने आया है. लुटेरों ने ब्रांच कर्मियों के साथ साथ एक महिला ग्राहक से मारपीट भी की। वहीं, ब्रांच का सायरन बजते ही लुटेरे बैंक के कर्मचारियों से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. ब्रांच कर्मियों की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है.

वहीं, एसपी ऊना राकेश सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर ब्रांच कर्मचारियों से पूछताछ की है. एसपी ऊना ने आरोपियों को जल्द ही पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का दावा किया है. जानकारी के मुताबिक चार लुटेरे हथियारों से लैस होकर बाइक पर सुबह-सुबह गोल्ड ब्रांच पहुंचे थे. ब्रांच के कर्मचारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह ब्रांच कर्मी जब ऑफिस का दरवाजा खोलने लगे तो पहले से ही बाहर खड़े दो युवक कर्मियों के पास आए और गोल्ड लोन के बारे में पूछा.

ब्रांच कर्मियों से मारपीट

ब्रांच कर्मियों ने जैसे ही ब्रांच का गेट खोला तो उसी समय यह दोनों लोग ब्रांच के अंदर घुस आये और बंदूक की नोक पर ब्रांच कर्मियों सहित एक महिला ग्राहक से मारपीट करने लगे, इसके बाद इनके दो और साथी ब्रांच में घुसे और वो भी लूट का प्रयास करने लगे, लेकिन गेट खुलने के बाद बायोमीट्रिक में कोड न लग पाने के कारण ब्रांच में लगा सायरन बज उठा और सभी आरोपी ब्रांच कर्मियों के साथ मारपीट कर उनके मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गए.

Gold Branch robbery
ब्रांच कर्मियों से पूछताछ करती पुलिस (ईटीवी भारत)

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही खुद एसपी ऊना राकेश सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को लेकर ब्रांच कर्मियों से जानकारी हासिल की है. कुछ एक सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में भी लिया है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. एसपी ऊना राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द ही पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

उफ्फ ये गर्मी: हिमाचल में पारा 42°C के पार, घरों से निकलना हुआ मुश्किल, बाजार हुए वीरान! - HIMACHAL WEATHER UPDATE

ऊना: शहर के हमीरपुर रोड पर स्थित एक गोल्ड लोन ब्रांच में सुबह सवेरे ही बंदूक की नोक पर लूटपाट के प्रयास का मामला सामने आया है. लुटेरों ने ब्रांच कर्मियों के साथ साथ एक महिला ग्राहक से मारपीट भी की। वहीं, ब्रांच का सायरन बजते ही लुटेरे बैंक के कर्मचारियों से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. ब्रांच कर्मियों की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है.

वहीं, एसपी ऊना राकेश सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर ब्रांच कर्मचारियों से पूछताछ की है. एसपी ऊना ने आरोपियों को जल्द ही पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का दावा किया है. जानकारी के मुताबिक चार लुटेरे हथियारों से लैस होकर बाइक पर सुबह-सुबह गोल्ड ब्रांच पहुंचे थे. ब्रांच के कर्मचारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह ब्रांच कर्मी जब ऑफिस का दरवाजा खोलने लगे तो पहले से ही बाहर खड़े दो युवक कर्मियों के पास आए और गोल्ड लोन के बारे में पूछा.

ब्रांच कर्मियों से मारपीट

ब्रांच कर्मियों ने जैसे ही ब्रांच का गेट खोला तो उसी समय यह दोनों लोग ब्रांच के अंदर घुस आये और बंदूक की नोक पर ब्रांच कर्मियों सहित एक महिला ग्राहक से मारपीट करने लगे, इसके बाद इनके दो और साथी ब्रांच में घुसे और वो भी लूट का प्रयास करने लगे, लेकिन गेट खुलने के बाद बायोमीट्रिक में कोड न लग पाने के कारण ब्रांच में लगा सायरन बज उठा और सभी आरोपी ब्रांच कर्मियों के साथ मारपीट कर उनके मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गए.

Gold Branch robbery
ब्रांच कर्मियों से पूछताछ करती पुलिस (ईटीवी भारत)

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही खुद एसपी ऊना राकेश सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को लेकर ब्रांच कर्मियों से जानकारी हासिल की है. कुछ एक सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में भी लिया है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. एसपी ऊना राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द ही पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

उफ्फ ये गर्मी: हिमाचल में पारा 42°C के पार, घरों से निकलना हुआ मुश्किल, बाजार हुए वीरान! - HIMACHAL WEATHER UPDATE

Last Updated : Jun 10, 2024, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.