ऊना: शहर के हमीरपुर रोड पर स्थित एक गोल्ड लोन ब्रांच में सुबह सवेरे ही बंदूक की नोक पर लूटपाट के प्रयास का मामला सामने आया है. लुटेरों ने ब्रांच कर्मियों के साथ साथ एक महिला ग्राहक से मारपीट भी की। वहीं, ब्रांच का सायरन बजते ही लुटेरे बैंक के कर्मचारियों से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. ब्रांच कर्मियों की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
वहीं, एसपी ऊना राकेश सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर ब्रांच कर्मचारियों से पूछताछ की है. एसपी ऊना ने आरोपियों को जल्द ही पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का दावा किया है. जानकारी के मुताबिक चार लुटेरे हथियारों से लैस होकर बाइक पर सुबह-सुबह गोल्ड ब्रांच पहुंचे थे. ब्रांच के कर्मचारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह ब्रांच कर्मी जब ऑफिस का दरवाजा खोलने लगे तो पहले से ही बाहर खड़े दो युवक कर्मियों के पास आए और गोल्ड लोन के बारे में पूछा.
ब्रांच कर्मियों से मारपीट
ब्रांच कर्मियों ने जैसे ही ब्रांच का गेट खोला तो उसी समय यह दोनों लोग ब्रांच के अंदर घुस आये और बंदूक की नोक पर ब्रांच कर्मियों सहित एक महिला ग्राहक से मारपीट करने लगे, इसके बाद इनके दो और साथी ब्रांच में घुसे और वो भी लूट का प्रयास करने लगे, लेकिन गेट खुलने के बाद बायोमीट्रिक में कोड न लग पाने के कारण ब्रांच में लगा सायरन बज उठा और सभी आरोपी ब्रांच कर्मियों के साथ मारपीट कर उनके मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही खुद एसपी ऊना राकेश सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को लेकर ब्रांच कर्मियों से जानकारी हासिल की है. कुछ एक सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में भी लिया है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. एसपी ऊना राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द ही पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.