ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में पिस्टल के बल पर दो सगी बहनों को उठाया, दुष्कर्म का प्रयास, फिर घर के दरवाजे पर फेंका - Muzaffarpur Crime - MUZAFFARPUR CRIME

Molestation Attempt In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि दो सगी बहनों को जबरन उठा लिया. हालांकि दुष्कर्म में नाकाम रहने पर घर के बाहर फेंक दिया. अभी तक मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Molestation attempt in Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में दुष्कर्म का प्रयास (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 14, 2024, 10:55 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दो सगी बहनों से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. उन दोनों को पिस्टल के बल कर अगवा कर लिया. सुनसान जगह ले जाकर गलत करने की कोशिश की, लेकिन इसमें आरोपी सफल नही हो पाए. जिसके बाद दोनों बहनों को धमकी दी गई. मामला बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

घर के दरवाजे पर फेंककर फरार: घटना के बाद दोनों बहनों को आरोपी कार से घर के दरवाजे पर फेंककर फरार हो गए. घटना को लेकर पीड़िता की मां ने बोचहां थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें गांव के ही तीन लोगों को नामजद किया है.

शौच के लिए बाहर गईं थीं दोनों बहनें: आवेदन के मुताबिक बीते 10 जुलाई की देर शाम 16 और 13 वर्षीय बहनें शौच के लिए बाहर गई थीं. इस दौरान नामजद आरोपियों ने अगवा कर लिया. काफी देर होने पर दोनों की खोजबीन की गई लेकिन, कोई पता नहीं चला. 11 जुलाई की शाम 6 बजे घर के पास चारपहिया वाहन आकर रुका और दोनों बहनों को उतारने के बाद भाग निकला. रोती-बिलखती दोनों बहनों ने बताया कि आरोपियों ने पिस्टल के बल पर उन्हें अगवा कर लिया था.

3 नामजद समेत 6 पर प्राथमिकी दर्ज: इसके बाद शहर में एक सुनसान जगह ले गए और वहां दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए. घटना के बारे में किसी को बताने पर हत्या की धमकी देकर घर लाकर छोड़ दिया. वहीं, थानेदार राकेश कुमार यादव ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया, 'अपहृत किशोरियों ने घटना के संबंध में जानकारी दी है. उनकी मां ने गांव के ही 6 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.'

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दो सगी बहनों से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. उन दोनों को पिस्टल के बल कर अगवा कर लिया. सुनसान जगह ले जाकर गलत करने की कोशिश की, लेकिन इसमें आरोपी सफल नही हो पाए. जिसके बाद दोनों बहनों को धमकी दी गई. मामला बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

घर के दरवाजे पर फेंककर फरार: घटना के बाद दोनों बहनों को आरोपी कार से घर के दरवाजे पर फेंककर फरार हो गए. घटना को लेकर पीड़िता की मां ने बोचहां थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें गांव के ही तीन लोगों को नामजद किया है.

शौच के लिए बाहर गईं थीं दोनों बहनें: आवेदन के मुताबिक बीते 10 जुलाई की देर शाम 16 और 13 वर्षीय बहनें शौच के लिए बाहर गई थीं. इस दौरान नामजद आरोपियों ने अगवा कर लिया. काफी देर होने पर दोनों की खोजबीन की गई लेकिन, कोई पता नहीं चला. 11 जुलाई की शाम 6 बजे घर के पास चारपहिया वाहन आकर रुका और दोनों बहनों को उतारने के बाद भाग निकला. रोती-बिलखती दोनों बहनों ने बताया कि आरोपियों ने पिस्टल के बल पर उन्हें अगवा कर लिया था.

3 नामजद समेत 6 पर प्राथमिकी दर्ज: इसके बाद शहर में एक सुनसान जगह ले गए और वहां दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए. घटना के बारे में किसी को बताने पर हत्या की धमकी देकर घर लाकर छोड़ दिया. वहीं, थानेदार राकेश कुमार यादव ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया, 'अपहृत किशोरियों ने घटना के संबंध में जानकारी दी है. उनकी मां ने गांव के ही 6 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.'

ये भी पढ़ें:

पहले नाबालिग से दुष्कर्म फिर घटना का वीडियो वायरल, अब आरोपी को मिली 20 साल की कैद - Muzaffarpur POCSO Court

8 साल की मासूम को गंदा वीडियो दिखाकर बैड टच करता था पड़ोस का दादा, कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा - Molestation In Muzaffarpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.