बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई है. मंगलवार को गांव के ही लड़कों ने ट्यूशन पढ़कर लौटने के दौरान छात्रा को जबरन उठा लिया और मक्के के खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश की. हालांकि लड़की के हल्ला करने पर पास के खेत में काम कर रहे लोग मदद के लिए दौड़े. जिस वजह से आरोपी बाइक से भाग खड़े हुए. इस घटना को अंजाम देने में नाकाम रहने के कारण उन लड़कों ने पीड़िता के शरीर पर जगह-जगह दांत काटकर जख्मी कर दिया है. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
शिकायत करने पर मां-बेटी की सरेआम पिटाई: इतना ही नहीं घटना की सूचना के बाद पीड़िता की मां ने जब आरोपियों से इसकी शिकायत की तो बदमाशों ने उसकी मां को बुरी तरह से पीटा. सरेआम खींचकर उसे एक जगह से दूसरी जगह ले गए. वहीं, मां को बचाने के लिए जब पीड़िता अपनी बहन के साथ वहां पहुंची तो साथ बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की. उनके कपड़े भी फाड़ दिए. इस घटना में घायल मां-बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां मां की तबीयत गंभीर बनी हुई है. वहीं, इस घटना से परिवार के लोग दहशत में हैं.
सभी आरोपी उसी गांव के रहने वाले: इस घटना में शामिल सभी तीनों आरोपी उसी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पीड़िता की बहन के मुताबिक पहले भी कई बार आरोपियों ने मेरी बहन के साथ गलत करने की कोशिश की. वे लोग उसका पीछा करते थे. मेरी मां ने आरोपियों के घर में शिकायत भी की थी. वहीं मंगलवार को भी ट्यूशन से लौटने के दौरान आरोपियों ने मेरी बहन को उठा लिया और खेत में ले जाकर कपड़े उतारने लगे. हालांकि उसने जब हल्ला किया तो लोग आ गए. जिस वजह से सभी आरोपी भाग गए.
"मेरी बहन पढ़कर लौट रही थी, तभी आरोपी आए और जबरन खींचकर उसे खेत में ले गए. खेत में उसके साथ गलत करने की कोशिश की. उसने हल्ला किया तो आसपास के लोग दौड़े. जिस वजह से आरोपी भाग गए. वहीं जब आरोपी की मां से मेरी मां शिकायत करने गई तो उसके साथ मारपीट की गई."- पीड़िता की बहन
क्या बोले डीएसपी?: इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दो बहनों के साथ छेड़खानी का प्रतीत हो रहा है. इस घटना की शिकायत करने पर मां की पिटाई की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे.
"पूछताछ में जानकारी मिली की दो बहनें पढ़कर आ रही थी. उसी दौरान लड़की के साथ गांव के कुछ लड़कों के द्वारा छेड़छाड़ की कोशिश की गई है. इनकी मां के साथ मारपीट की गई है. हमलोग जांच कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी."- भास्कर रंजन, डीएसपी टू, बेगूसराय
महिला अपराध की शिकायत करने के लिए 112 डायल करें या अपने नजदीकी थाने के महिला हेल्प डेस्क से संपर्क करें
महिला अपराध की शिकायत करने के लिए 112 डायल करें या अपने नजदीकी थाने के महिला हेल्प डेस्क से संपर्क करें।
— Bihar Police (@bihar_police) July 18, 2024
.
.#BiharPolice #Bihar #Dial112 #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/d9bHxcUtyG
ये भी पढ़ें:
बेटी के लिए लड़का देखने गई महिला से दुष्कर्म, हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका, NH जाम