ETV Bharat / state

राम मंदिर के नाम पर फर्जी एनजीओ ट्रस्ट बनाकर लोगों से हो रही ठगी की कोशिश, लोगों से सतर्क रहने की अपील - Jamtara cyber fraud

Cyber Farud in name of Ram Temple. साइबर अपराधी अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर को लेकर फर्जी एनजीओ और फर्जी ट्रस्ट बनाकर लोगों को ठगने का नया मौका तलाश रहे हैं. इसे लेकर पुलिस सतर्क हो गई है और लोगों से जागरूक रहने की अपील की गई है. इसे रोकने के लिए सरकार और पुलिस ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

Ram Temple ngo cyber fraud
Ram Temple ngo cyber fraud
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2024, 12:38 PM IST

एसपी ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील

जामताड़ा: एक तरफ अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनकर तैयार है और 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. जिसे लेकर देशभर में राम भक्तों में उत्साह का माहौल है. वहीं, देशभर में साइबर अपराध के लिए मशहूर जामताड़ा के साइबर अपराधी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपने लिए नई संभावनाएं तलाशने में लग गए हैं. साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी एनजीओ ट्रस्ट बनाकर लोगों से फूल भेजकर चंदा वसूलने की कोशिश की जा रही है.

इसको लेकर सरकार और जामताड़ा पुलिस प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसमें लोगों को किसी भी तरह के फर्जी एनजीओ और ट्रस्ट द्वारा अक्षत, फूल देकर पैसे मांगने की स्थिति में सतर्क रहने को कहा गया है. ऐसी सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने को भी कहा गया है. मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और लोगों से भी जागरूक रहने की अपील की जा रही है.

पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील: जामताड़ा जिला पुलिस ने लोगों से ऐसे जालसाजों से सावधान रहने की अपील की है. जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के नाम पर फर्जी एनजीओ ट्रस्ट बनाकर चंदा या पैसे की मांग की जा रही है. जबकि सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है. राम मंदिर के नाम पर कोई आर्थिक चंदा नहीं मांगा जा रहा है. एसपी ने अपील करते हुए कहा कि अगर कोई फर्जी एनजीओ या फर्जी ट्रस्ट से राम मंदिर के नाम पर पैसा मांगता है और वसूली करता है तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचना दें. पुलिस कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: लोगों से ठगी करते 10 साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार, कई फर्जी सिम भी बरामद

यह भी पढ़ें: फिर दबोचे गए छह साइबर क्रिमिनल, प्रतिबिंब पोर्टल के मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम ब्रांच का खुलासा, झारखंड में 8 हजार बैंक खातों के जरिए की जा रही ठगी, 2000 किए गए फ्रिज

एसपी ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील

जामताड़ा: एक तरफ अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनकर तैयार है और 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. जिसे लेकर देशभर में राम भक्तों में उत्साह का माहौल है. वहीं, देशभर में साइबर अपराध के लिए मशहूर जामताड़ा के साइबर अपराधी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपने लिए नई संभावनाएं तलाशने में लग गए हैं. साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी एनजीओ ट्रस्ट बनाकर लोगों से फूल भेजकर चंदा वसूलने की कोशिश की जा रही है.

इसको लेकर सरकार और जामताड़ा पुलिस प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसमें लोगों को किसी भी तरह के फर्जी एनजीओ और ट्रस्ट द्वारा अक्षत, फूल देकर पैसे मांगने की स्थिति में सतर्क रहने को कहा गया है. ऐसी सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने को भी कहा गया है. मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और लोगों से भी जागरूक रहने की अपील की जा रही है.

पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील: जामताड़ा जिला पुलिस ने लोगों से ऐसे जालसाजों से सावधान रहने की अपील की है. जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के नाम पर फर्जी एनजीओ ट्रस्ट बनाकर चंदा या पैसे की मांग की जा रही है. जबकि सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है. राम मंदिर के नाम पर कोई आर्थिक चंदा नहीं मांगा जा रहा है. एसपी ने अपील करते हुए कहा कि अगर कोई फर्जी एनजीओ या फर्जी ट्रस्ट से राम मंदिर के नाम पर पैसा मांगता है और वसूली करता है तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचना दें. पुलिस कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: लोगों से ठगी करते 10 साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार, कई फर्जी सिम भी बरामद

यह भी पढ़ें: फिर दबोचे गए छह साइबर क्रिमिनल, प्रतिबिंब पोर्टल के मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम ब्रांच का खुलासा, झारखंड में 8 हजार बैंक खातों के जरिए की जा रही ठगी, 2000 किए गए फ्रिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.