ETV Bharat / state

छपरा में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी, ट्रेन में सीट पर बैठने के लिए आपस में भिड़े, तीन घायल - Fight In Chhapra - FIGHT IN CHHAPRA

Fight In Chhapra: छपरा में ट्रेन की सीट पर बैठने के लिए दो पक्षों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई. इस दौरान तीन युवक घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया है. हादसा छपरा-मशरक रेलखंड के मढ़ौरा रेलवे स्टेशन पर हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Fight In Chhapra
छपरा में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 15, 2024, 10:25 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा जिले से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है. जहां ट्रेन में सीट के लिए हुए विवाद में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी की गई. इस हिंसा में तीन लोग घायल हो गए, जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया. घटना के बाद से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

दो ग्रुप में हुई चाकूबाजी: मिली जानकारी के अनुसार, सारण जिले में सोमवार को ट्रेन सीट के विवाद में युवकों के दो ग्रुप में चाकूबाजी की घटना घटी. जिसमें तीन युवक घायल हो गए है, जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया. यह घटना छपरा-मशरक रेलखंड के मढ़ौरा रेलवे स्टेशन पर हुई.

सीट पर बैठने को लेकर विवाद: जहां छपरा थावे ट्रेन के मढ़ौरा पहुंचने के दौरान सीट पर बैठने के विवाद में चाकूबाजी हुई. ट्रेन में हुई चाकूबाजी में तीन युवक जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फानन में मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से दो युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

घायलों में ये शामिल: इस चाकूबाजी में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोइया गांव निवासी 22 वर्षीय आलोक कुमार, तकीना गांव निवासी 22 वर्षीय मंटू कुमार और इसुआपुर थाना क्षेत्र के गंगोई निवासी 24 वर्षीय नंद लाल यादव जख्मी हो गया. लोगों ने तीनों जख्मी युवकों को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद नंद लाल यादव एवं मंटू कुमार को छपरा रेफर कर दिया गया.

मारपीट कर फरार हो गए लड़के: बताया जा रहा कि असोईया और गांगोई गांव के दो युवक सोमवार को छपरा-थावे ट्रेन से अपने-अपने घर आ रहे थे. तभी सीट पर बैठने के विवाद में एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे. जिसके बाद ट्रेन जब मढ़ौरा पहुंची तो कुछ युवक स्टेशन पहुंचकर मारपीट कर फरार हो गए. उसी दौरान उन युवकों में मारपीट के बाद चाकूबाजी कर दी.

"चाकूबाजी की सूचना के बाद पुलिस मढ़ौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची. जहां पता चला कि तीनों युवक को इलाज के लिए छपरा भेज दिया गया है. फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही हमला करने वाले युवकों को गिरफतार किया जाएगा." - मुकेश कुमार, थाना प्रभारी, मढ़ौरा

इसे भी पढ़े- 15 हजार के स्मार्ट फोन के लिए युवक पर तीन बार चाकू से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर

छपरा: बिहार के छपरा जिले से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है. जहां ट्रेन में सीट के लिए हुए विवाद में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी की गई. इस हिंसा में तीन लोग घायल हो गए, जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया. घटना के बाद से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

दो ग्रुप में हुई चाकूबाजी: मिली जानकारी के अनुसार, सारण जिले में सोमवार को ट्रेन सीट के विवाद में युवकों के दो ग्रुप में चाकूबाजी की घटना घटी. जिसमें तीन युवक घायल हो गए है, जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया. यह घटना छपरा-मशरक रेलखंड के मढ़ौरा रेलवे स्टेशन पर हुई.

सीट पर बैठने को लेकर विवाद: जहां छपरा थावे ट्रेन के मढ़ौरा पहुंचने के दौरान सीट पर बैठने के विवाद में चाकूबाजी हुई. ट्रेन में हुई चाकूबाजी में तीन युवक जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फानन में मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से दो युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

घायलों में ये शामिल: इस चाकूबाजी में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोइया गांव निवासी 22 वर्षीय आलोक कुमार, तकीना गांव निवासी 22 वर्षीय मंटू कुमार और इसुआपुर थाना क्षेत्र के गंगोई निवासी 24 वर्षीय नंद लाल यादव जख्मी हो गया. लोगों ने तीनों जख्मी युवकों को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद नंद लाल यादव एवं मंटू कुमार को छपरा रेफर कर दिया गया.

मारपीट कर फरार हो गए लड़के: बताया जा रहा कि असोईया और गांगोई गांव के दो युवक सोमवार को छपरा-थावे ट्रेन से अपने-अपने घर आ रहे थे. तभी सीट पर बैठने के विवाद में एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे. जिसके बाद ट्रेन जब मढ़ौरा पहुंची तो कुछ युवक स्टेशन पहुंचकर मारपीट कर फरार हो गए. उसी दौरान उन युवकों में मारपीट के बाद चाकूबाजी कर दी.

"चाकूबाजी की सूचना के बाद पुलिस मढ़ौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची. जहां पता चला कि तीनों युवक को इलाज के लिए छपरा भेज दिया गया है. फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही हमला करने वाले युवकों को गिरफतार किया जाएगा." - मुकेश कुमार, थाना प्रभारी, मढ़ौरा

इसे भी पढ़े- 15 हजार के स्मार्ट फोन के लिए युवक पर तीन बार चाकू से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.