ETV Bharat / state

घड़साना में तलवारों से युवक पर हुआ जानलेवा हमला, घायल हायर सेंटर रेफर - Attack on young man with swords - ATTACK ON YOUNG MAN WITH SWORDS

अनूपगढ़ के घड़साना में शनिवार को एक युवक पर दो युवकों ने तलवार से हमला कर दिया. हमले में युवक घायल हो गया, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Attack on young man with swords
युवक पर हुआ जानलेवा हमला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 11:08 PM IST

अनूपगढ़. जिले की घड़साना मंडी में गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि आए दिन दिनदहाड़े बदमाशों के द्वारा हमले की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. आज लगातार दूसरे दिन ऐसा ही मामला सामने आया. आज दुकान पर काम कर रहे युवक पर दो युवकों ने तलवार से हमला कर दिया.

घड़साना एसएचओ कलावती चौधरी ने बताया कि घायल कालू ने बताया कि वह आज नई धान मंडी में एक दुकान पर कार्य कर रहा था. इस दौरान कार में सवार होकर सौरभ और भानू नाम के दो युवक आए. दोनों युवकों ने आते ही उस पर तलवारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमला करने से कालू गंभीर रूप से घायल हो गया. शोर मचाने पर आसपास के व्यापारी मौके पहुंचे तब तक दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए थे.

पढ़ें: राजस्थान में स्कूल जा रही शिक्षिका पर तलवार से हमला, गुजरात किया रेफर

घायल कालू को दुकानदारों ने घड़साना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि कल धानका बस्ती में सचिन नाम के एक युवक पर पांच युवकों ने हमला किया था. घायल सचिन के भाइयों द्वारा आज यह हमला किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी करवा दी गई है.

पढ़ें: Loot In Jodhpur : बोलेरो से आए बदमाशों ने व्यापारी पर किया तलवार से हमला, 7 लाख की नकदी लेकर फरार

दुकानदारों में रोष: व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नेमीचंद लखोटिया ने बताया कि आए दिन शहर में बदमाशों के द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है. लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी कड़ी कार्रवाई नहीं जा रही. आज हुए इस हमले से दुकानदारों में काफी रोष है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन बदमाशों पर अंकुश नहीं लगाती, तो पूरी धान मंडी को अनिश्चितकालीन बंद किया जाएगा.

अनूपगढ़. जिले की घड़साना मंडी में गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि आए दिन दिनदहाड़े बदमाशों के द्वारा हमले की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. आज लगातार दूसरे दिन ऐसा ही मामला सामने आया. आज दुकान पर काम कर रहे युवक पर दो युवकों ने तलवार से हमला कर दिया.

घड़साना एसएचओ कलावती चौधरी ने बताया कि घायल कालू ने बताया कि वह आज नई धान मंडी में एक दुकान पर कार्य कर रहा था. इस दौरान कार में सवार होकर सौरभ और भानू नाम के दो युवक आए. दोनों युवकों ने आते ही उस पर तलवारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमला करने से कालू गंभीर रूप से घायल हो गया. शोर मचाने पर आसपास के व्यापारी मौके पहुंचे तब तक दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए थे.

पढ़ें: राजस्थान में स्कूल जा रही शिक्षिका पर तलवार से हमला, गुजरात किया रेफर

घायल कालू को दुकानदारों ने घड़साना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि कल धानका बस्ती में सचिन नाम के एक युवक पर पांच युवकों ने हमला किया था. घायल सचिन के भाइयों द्वारा आज यह हमला किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी करवा दी गई है.

पढ़ें: Loot In Jodhpur : बोलेरो से आए बदमाशों ने व्यापारी पर किया तलवार से हमला, 7 लाख की नकदी लेकर फरार

दुकानदारों में रोष: व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नेमीचंद लखोटिया ने बताया कि आए दिन शहर में बदमाशों के द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है. लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी कड़ी कार्रवाई नहीं जा रही. आज हुए इस हमले से दुकानदारों में काफी रोष है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन बदमाशों पर अंकुश नहीं लगाती, तो पूरी धान मंडी को अनिश्चितकालीन बंद किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.