ETV Bharat / state

चालान काटने पर परिवहन विभाग की टीम पर हमला, वाहन के शीशे फोड़े - Transport department team

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2024, 12:17 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 12:26 PM IST

Attack on Transport department team : जोधपुर में परिवहन विभाग की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. विभाग के कर्मचारी और क्षेत्रवासी के बीच चालान को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद लोगों ने टीम पर हमला कर दिया.

सूरसागर थाना क्षेत्र
सूरसागर थाना क्षेत्र (ETV Bharat Jodhpur)
परिवहन विभाग की टीम पर हमला (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : सूरसागर थाना क्षेत्र में बालरवा व नारवा के पास वाहनों की जांच व चालान बनाने के दौरान परिवहन विभाग के कर्मचारियों व क्षेत्रवासी में विवाद हो गया. चालान बनाने को लेकर उपजे विवाद में कैम्पर चालक ने परिवहन विभाग की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की. जान बचाने के लिए वे पत्थर कटिंग प्लांट में घुसे तो आरोपी भी वहां आ गया और लाठी से वार कर वाहन के कांच फोड़ दिए. कांच उछलने से परिवहन उप निरीक्षक व चालक को चोटें आई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत के अनुसार वो अपनी टीम के साथ बुधवार रात एक बजे बालरवा में वाहनों की जांच कर रहे थे. नियम की अवहेलना करने वाले वाहनों के चालान बनाए गए. कुछ देर बाद परिवहन विभाग की टीम नारवा गांव की तरफ आ गई. तभी कैम्पर में एक-दो व्यक्ति आए और विभाग की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की. उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया. मामला बढ़ता देख परिवहन विभाग के चालक ने गाड़ी स्टार्ट की और नारेवा पुल के पास पत्थर कटिंग के एक प्लांट में जा घुसे. तभी आरोपी भी पीछे-पीछे आए और बहस करने लगे. विभाग के चालक व एसआई ने समझाइश की, लेकिन आरोपी नहीं माना.

इसे भी पढ़ें. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस पर हमला, फाड़ी वर्दी - Attack on Police

बाद में वे किसी तरह वहां से निकल गए. शुक्रवार को विभागीय अनुमति के साथ वे थाने पहुंचे और नारवा में जाखड़ों की ढाणी निवासी पुखराज जाट व एक अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व हमले का मामला दर्ज कराया. सूरसागर पुलिस के एएसआई सूरता राम के अनुसार पुखराज को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

परिवहन विभाग की टीम पर हमला (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : सूरसागर थाना क्षेत्र में बालरवा व नारवा के पास वाहनों की जांच व चालान बनाने के दौरान परिवहन विभाग के कर्मचारियों व क्षेत्रवासी में विवाद हो गया. चालान बनाने को लेकर उपजे विवाद में कैम्पर चालक ने परिवहन विभाग की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की. जान बचाने के लिए वे पत्थर कटिंग प्लांट में घुसे तो आरोपी भी वहां आ गया और लाठी से वार कर वाहन के कांच फोड़ दिए. कांच उछलने से परिवहन उप निरीक्षक व चालक को चोटें आई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत के अनुसार वो अपनी टीम के साथ बुधवार रात एक बजे बालरवा में वाहनों की जांच कर रहे थे. नियम की अवहेलना करने वाले वाहनों के चालान बनाए गए. कुछ देर बाद परिवहन विभाग की टीम नारवा गांव की तरफ आ गई. तभी कैम्पर में एक-दो व्यक्ति आए और विभाग की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की. उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया. मामला बढ़ता देख परिवहन विभाग के चालक ने गाड़ी स्टार्ट की और नारेवा पुल के पास पत्थर कटिंग के एक प्लांट में जा घुसे. तभी आरोपी भी पीछे-पीछे आए और बहस करने लगे. विभाग के चालक व एसआई ने समझाइश की, लेकिन आरोपी नहीं माना.

इसे भी पढ़ें. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस पर हमला, फाड़ी वर्दी - Attack on Police

बाद में वे किसी तरह वहां से निकल गए. शुक्रवार को विभागीय अनुमति के साथ वे थाने पहुंचे और नारवा में जाखड़ों की ढाणी निवासी पुखराज जाट व एक अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व हमले का मामला दर्ज कराया. सूरसागर पुलिस के एएसआई सूरता राम के अनुसार पुखराज को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Sep 14, 2024, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.