ETV Bharat / state

Watch: कब्जा छुड़ाने गई पुलिस की टीम पर लाठी-डंडों से हमला, आंखों में मिर्च डाली, बचाव में पुलिसकर्मियों ने किया लाठीचार्ज - ATTACK ON SONIPAT POLICE

Sonipat police Assaulted: कब्जा छुड़ाने गई सोनीपत पुलिस पर हमला किया गया. इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है.

Sonipat police Assaulted
Sonipat police Assaulted (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 12, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 4:54 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में पुलिस की टीम पर लाठी-डंडे से हमले का मामला सामने आया है. गन्नौर के बायं गांव में बड़ी थाना पुलिस की टीम कब्जा छुड़ाने गई थी. जब पुलिस ने कब्जा हटवाने की कोशिश की, तो कब्जाधारियों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मौके पर मौजूद महिलाओं ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. जिसके बाद पुलिस ने कब्जाधारियों पर लाठीचार्ज कर काबू किया.

सोनीपत में पुलिसकर्मियों पर हमला: फिलहाल बड़ी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कब्जाधारी पुलिसकर्मियों पर लाठी भांजते दिखाई दे रहे हैं. वहीं महिलाएं उनकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंकती नजर आ रही हैं.

Watch: कब्जा छुड़ाने गई पुलिस की टीम पर लाठी-डंडों हमला (Etv Bharat)

कब्जा छुड़वाने पर हुआ विवाद: जांच अधिकारी एएसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर को पटवारी जोगिंदर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दिल्ली निवासी संजय अग्रवाल की बांय गांव में जमीन है. जिस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. अदालत के आदेश पर दोनों पक्षों को जमीन की निशानदेही के लिए मौके पर बुलाया गया. निशानदेही के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया.

कब्जाधारियों ने पुलिस की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला: जांच अधिकारी ने बताया कि विवाद होने के बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया. सूचना पर बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो कब्जाधारियों ने पुलिसकर्मियों से झगड़ा शुरू कर दिया. झगड़े के दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डाल दी और मारपीट कर वर्दी तक फाड़ दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कर गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में हर्ष फायरिंग: गोली लगने से बच्ची की मौत, महिला की हालत गंभीर, कन्यादान के लिए शादी में आया था परिवार

ये भी पढ़ें- बीड़ी नहीं दी तो सिपाही के बेटे को मौत के घाट उतारा, आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में किया चौकाने वाला खुलासा

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में पुलिस की टीम पर लाठी-डंडे से हमले का मामला सामने आया है. गन्नौर के बायं गांव में बड़ी थाना पुलिस की टीम कब्जा छुड़ाने गई थी. जब पुलिस ने कब्जा हटवाने की कोशिश की, तो कब्जाधारियों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मौके पर मौजूद महिलाओं ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. जिसके बाद पुलिस ने कब्जाधारियों पर लाठीचार्ज कर काबू किया.

सोनीपत में पुलिसकर्मियों पर हमला: फिलहाल बड़ी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कब्जाधारी पुलिसकर्मियों पर लाठी भांजते दिखाई दे रहे हैं. वहीं महिलाएं उनकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंकती नजर आ रही हैं.

Watch: कब्जा छुड़ाने गई पुलिस की टीम पर लाठी-डंडों हमला (Etv Bharat)

कब्जा छुड़वाने पर हुआ विवाद: जांच अधिकारी एएसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर को पटवारी जोगिंदर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दिल्ली निवासी संजय अग्रवाल की बांय गांव में जमीन है. जिस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. अदालत के आदेश पर दोनों पक्षों को जमीन की निशानदेही के लिए मौके पर बुलाया गया. निशानदेही के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया.

कब्जाधारियों ने पुलिस की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला: जांच अधिकारी ने बताया कि विवाद होने के बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया. सूचना पर बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो कब्जाधारियों ने पुलिसकर्मियों से झगड़ा शुरू कर दिया. झगड़े के दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डाल दी और मारपीट कर वर्दी तक फाड़ दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कर गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में हर्ष फायरिंग: गोली लगने से बच्ची की मौत, महिला की हालत गंभीर, कन्यादान के लिए शादी में आया था परिवार

ये भी पढ़ें- बीड़ी नहीं दी तो सिपाही के बेटे को मौत के घाट उतारा, आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में किया चौकाने वाला खुलासा

Last Updated : Dec 12, 2024, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.