चाकसू (जयपुर). चाकसू के कोटखावदा थाना क्षेत्र के ठीकरिया मीणान गांव में शनिवार को आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी सहित तीन लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में आरोपी के परिवार की एक महिला शामिल है. वहीं, दोनों जख्मी पुलिसकर्मियों को पहले कोटखावदा सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया.
इधर, घटना के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. एसीपी सुरेंद्र सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि, इस बीच पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए हमला करने वाले सभी आरोपी गांव से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. एसीपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को प्रताप नगर जयपुर की पुलिस ठीकरिया मीणान गांव में दबिश देने के लिए पहुंची थी. वहीं, आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर लाठी डंडों व पत्थर से हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें - अलवर में पुलिस पर हमला करने वालों पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी, यूआईटी के नोटिस की मियाद पूरी - Attacked police in Alwar
गौरतलब है कि प्रताप नगर थाने की स्पेशल टीम ठीकरिया मीणान में आरोपी कृष्ण कुमार मीणा और महेंद्र मीणा के घर पहुंची थी. इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इसका फायदा उठाकर आरोपी महेंद्र मौके से फरार हो निकला. पुलिस ओर आरोपी कृष्ण कुमार को पुलिस ने दबोच लिया. इस दौरान पुलिस की ओर से फायरिंग भी की गई. बता दें कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मोबाइल चोरी चेन स्नैचिंग समेत लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस की ओर से बताया गया कि कुल छह पुलिसकर्मी कार्रवाई के लिए गए थे, जिनमें सिपाही शंकर लाल यादव और सिपाई वेदप्रकाश यादव हमले में जख्मी हो गए. इस दौरान पुलिस की ओर से बचाव में हवाई फायरिंग भी की गई, जिसमें एक महिला घायल हो गई.