पटना: राजधानी पटना में थानाध्यक्ष पर हमला किया गया है. फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत भुशौला गांव में दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई. जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. घटना की जानकारी के बाद समझाने गई फुलवारी शरीफ पुलिस पर भी हमला कर दिया किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष सफीर आलम समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गाए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में एडमिट किया गया है.
हिरासत में रोड़ेबाजी करने वाले 12 लोग: घटना की जानकारी के बाद सीटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान दल बाल के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराया. उपद्रव और रोड़ेबाजी करने वाले 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं मौके पर 12 थाना की पुलिस को बुला लिया गया और रातभर कैंप किया गया. घटना बीते रात की बताई जा रही है, इस मामले में पुलिस ने इलाके में शांति बहाल करने के लिय लोगों से अपील की है.
दो पक्षों में शुरू हुई थी मारपीट: वहीं पटना पश्चिमी सिटी एसपी अभिनव धीमान ने जानकारी देते कहा कि युवकों के दो गुटों में मारपीट शुरू हुई और विवाद इतना बढ़ गया की समझाने गई फुलवारी थाना के पुलिस पार भी हमला किया गया. जिसमे थानाध्यक्ष और दो पुलिस कर्मी घायल हुए है. आपसी रोड़ेबाजी में कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं.
"इस मामले में पटना के 12 थाना की पुलिस बल को बुलाया गया है जो कैंप कर रही है. साथ ही उपद्रव करने वाले 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जो भी हंगामा करने वाले है उन्हें बक्शा नहीं जाएगा, सभी पर कार्रवाई की जाएगी."-अभिनव धीमान, सिटी एसपी, पटना पश्चिमी
पढ़ें-फुलवारी शरीफ में बच्चियों से रेप मामले की जांच करने गई पुलिस को लोगों ने खदेड़ा, ASI निलंबित