मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में भाभी और नन्द के बीच विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला हो गया. इस दौरान एक दारोगा को दांत काट लिया गया जबकि महिला पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई. इससे मौके पर काफी अफरा-तफरी की स्तिथि बन गई, जिसके बाद पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया.
ननद-भाभी के बीच चल रहा विवादः पूरा मामला सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के रूपनपट्टी गांव में का है. जहां ननद और भाभी के बीच हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इसमें एसआइ व दो महिला पुलिस कर्मी घायल हो गईं. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है
विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिसः बताया गया है कि रूपनपट्टी गांव की उर्वशी कुमारी व उसकी ननद नीलम देवी के बीच कुछ महीने से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसको लेकर सुबह दोनों में हाथापाई हो गई. उर्वशी की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया. इसी दौरान नीलम कुमारी ने एसआइ राहुल कुमार व दो महिला पुलिसकर्मी पूजा कुमारी व शिव कुमारी पर हमला कर दिया.
महिला ने एसआइ को दांत काटाः नीलम कुमारी ने एसआइ के हाथ पर दांत काट लिया और महिला पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. घटना में दोनों घायल हो गईं. इसके बाद भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर पहुंची. घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया.
आरोपी महिला को थाने लाई पुलिसः इस मामले में एडिशनल एसपी सहरिया अख्तर ने बताया कि "महिला की सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची थी. इस पर आरोपित महिला ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई की. इसमें एसआइ व दो अन्य महिला पुलिसकर्मी घायल हो गईं. आरोपी नीलम देवी को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गई है".
ये भी पढे़ंः मुजफ्फरपुर में मुखिया पुत्र ने किया पुलिस पर हमला, शराब पार्टी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे थे पुलिसकर्मी