ETV Bharat / state

बांका में फार्मासिस्ट पर जानलेवा हमला, पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर सिर फोड़ा

Attack On Pharmacist In Banka: बांका में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट पर जानलेवा हमला किया गया. आरोपियों ने चाकू एवं देसी कट्टे के बट से मारकर उसका सिर फोड़ दिया. बताया जा रहा है कि फार्मासिस्ट पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की गई.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2024, 6:22 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बांका: बिहार के बांका जिले के रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट पर जानलेवा हमला किया गया. बदमाशों ने फार्मासिस्ट के गले पर पहले चाकू से वार किया. बाद में दो लोगों ने पकड़कर उसे कट्टे की बट से मारकर घायल कर दिया. मामले को लेकर पुलिस को आवेदन दे दिया गया है.

पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप: मिली जानकारी के अनुसार, फार्मासिस्ट पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की गई. इस घटना में पांच लोग शामिल थे. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. घायल की पहचान राजेश कुमार राय के रूप में हुई है.

फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत: घटना के संबंध में राजेश कुमार राय ने बताया कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत है. ड्यूटी खत्म कर वह अपने रूम पर चला गया था. देर रात किसी ने उसका गेट खटखटाया. जब उसने गेट खोला तो देखा कि सफाईकर्मी का सुपरवाइजर मिथुन आया हुआ है. उसके साथ प्रशांत चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, संजय सिंह, निरंजन गुप्ता और मुन्ना मंडल भी मौजूद है.

झूठा आरोप लगाकर पीटा: इस दौरान अचानक सभी ने पुलिस मुखबिरी करने का झूठा आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी. पहले तो दो लोगों ने राजेश को पकड़ लिया, फिर एक ने गले पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं, दूसरे ने कट्टे की बट से सिर पर वार कर दिया. इस मारपीट में वह घायल हो गया, जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

"मेरे ऊपर चाकू और कट्टे की बट से जानलेवा हमला किया गया. मैंने किसी तरह अपनी जान बचाई. वह लोग पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर मेरी पिटाई कर रहे थे. मैंने थाने में आवेदन दे दिया है." - घायल राजेश

कानूनी कार्रवाई कर रही पुलिस: बाद में घायल राजेश को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जाते-जाते कहा था कि इसे जान से मार दो, यह बराबर पुलिस भेजता रहता है. वहीं, मामले को लेकर रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि फार्मासिस्ट पर हमला करने का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़े- गया में महिला मुखिया पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम, वार्ड सदस्य के पति पर लगा आरोप

बांका: बिहार के बांका जिले के रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट पर जानलेवा हमला किया गया. बदमाशों ने फार्मासिस्ट के गले पर पहले चाकू से वार किया. बाद में दो लोगों ने पकड़कर उसे कट्टे की बट से मारकर घायल कर दिया. मामले को लेकर पुलिस को आवेदन दे दिया गया है.

पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप: मिली जानकारी के अनुसार, फार्मासिस्ट पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की गई. इस घटना में पांच लोग शामिल थे. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. घायल की पहचान राजेश कुमार राय के रूप में हुई है.

फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत: घटना के संबंध में राजेश कुमार राय ने बताया कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत है. ड्यूटी खत्म कर वह अपने रूम पर चला गया था. देर रात किसी ने उसका गेट खटखटाया. जब उसने गेट खोला तो देखा कि सफाईकर्मी का सुपरवाइजर मिथुन आया हुआ है. उसके साथ प्रशांत चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, संजय सिंह, निरंजन गुप्ता और मुन्ना मंडल भी मौजूद है.

झूठा आरोप लगाकर पीटा: इस दौरान अचानक सभी ने पुलिस मुखबिरी करने का झूठा आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी. पहले तो दो लोगों ने राजेश को पकड़ लिया, फिर एक ने गले पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं, दूसरे ने कट्टे की बट से सिर पर वार कर दिया. इस मारपीट में वह घायल हो गया, जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

"मेरे ऊपर चाकू और कट्टे की बट से जानलेवा हमला किया गया. मैंने किसी तरह अपनी जान बचाई. वह लोग पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर मेरी पिटाई कर रहे थे. मैंने थाने में आवेदन दे दिया है." - घायल राजेश

कानूनी कार्रवाई कर रही पुलिस: बाद में घायल राजेश को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जाते-जाते कहा था कि इसे जान से मार दो, यह बराबर पुलिस भेजता रहता है. वहीं, मामले को लेकर रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि फार्मासिस्ट पर हमला करने का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़े- गया में महिला मुखिया पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम, वार्ड सदस्य के पति पर लगा आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.