धनबादः कोर्ट कैंपस में सोमवार को कुछ लोगों ने मिलकर वकील पर हमला किया है. हमलावर तीन से चार की संख्या में थे. वकील परिमल आचार्य को देखते ही हमलावर लात-घूंसे बरसाने लगे. वकील द्वारा शोर मचाने पर कोर्ट में तैनात पुलिस जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस को आता देखकर दो हमलावर मौके से भागने में सफल रहे. वहीं एक को पुलिस जवान ने दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के हाजत में बंद कर दिया है. हिरसात में लिए गए व्यक्ति का नाम रवि रंजन शर्मा है.
कोर्ट कैंपस में मारपीट की घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश
वहीं, मारपीट की घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश है. घटना के बाद मौके पर वकीलों की भीड़ जमा हो गई. जानकारी मिलने के बाद डीएसपी दीपक कुमार और सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. वकील घटना को लेकर काफी आक्रोशित नजर आए.वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस पदाधिकारियों ने वकीलों को कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है. हालांकि इस दौरान अधिवक्ता की पुलिस पदाधिकारियों से बहस भी हो गई.
जमीन विवाद से जुड़ा है मामला
जानकारी के अनुसार मामला बलियापुर क्षेत्र में जमीन से जुड़ा हुआ है. जिसमें पीड़ित वकील की तीन एकड़ 4 डिसमिल पुश्तैनी जमीन को लेकर पिछले कई वर्षों से हमला करने वाले पक्ष से विवाद चल रहा है.इस संबंध में पीड़ित वकील परिमल आचार्य ने कहा कि उनकी पुश्तैनी जमीन बलियापुर में है. जिसे हड़पने की कोशिश रवि रंजन वर्मा नामक व्यक्ति कर रहा है. इस कारण पिछले कई दिनों से उनकी रेकी कर रहा था और सोमवार को उनपर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि पूर्व में मामले की लिखित शिकायत धनबाद बार एसोसिएशन, वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद और स्थानीय थाना को दी गई थी. पीड़ित वकील ने फोन पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
पीड़ित वकील के पुत्र ने जताई अनहोनी की आशंका
वहीं मामले पर पीड़ित वकील के पुत्र अरिमिंदन आचार्य ने कहा कि उनके पिता को जमीन मामले में बहुत पहले से जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सोमवार को कोर्ट कैंपस में उनपर हमला किया गया है. उन्होंने बताया कि जान मारने की धमकी देने के मामले में पूर्व में बार एसोसिएशन, एसएसपी और थाना को आवेदन दिया गया था. उन्होंने आशंका जताई है कि हमला करने वाले लोग कभी भी उनके पिता की हत्या कर सकते हैं.
बार एसोसिएशन ने की घटना की निंदा
वहीं इस संबंध में बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय ने कहा कि कोर्ट कैंपस में जमीन विवाद को लेकर वकील पर हमला किया गया है. हमला करने वाला एक शख्स पकड़ा गया है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस से शिकायत की जा रही है. घटना बहुत निंदनीय है.
ये भी पढ़ें-
रणक्षेत्र बना धनबाद सिविल कोर्ट परिसरः महिला वकील से भिड़ गयीं मुवक्किल
धनबाद में पत्थरबाजी और मारपीट में कई लोग घायल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
धनबाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट! छत से फेंके गए ईंट पत्थर, हुई फायरिंग