ETV Bharat / state

लखीसराय में नगर परिषद के उप सभापति पर हमला, बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने की गोलीबारी - लखीसराय नगर परिषद

Attack In Lakhisarai: लखीसराय में नगर परिषद के उप सभापति शिवशकर राम पर हमला किया गया है. यह हमला बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा किया गया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उप सभापति की जान बच पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 7:32 PM IST

लखीसराय: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों के मन से कानून का डर खत्म होता जा रहा है. अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला बिहार के लखीसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां नगर परिषद के उप सभापति शिवशंकर राम पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.

स्थानीय लोगों ने बचाई जान: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बालिका विधापीठ चौक समीप इंगलिश मुहल्ले में उप सभापति पर गोलीबारी की गई है. मामले को लेकर FIR दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा कि उपसभापति पर बाइक सवार 9 अज्ञात अपराधियों ने जान लेवा हमला किया है. स्थानीय लोगों के सहयोग से उनकी जान बच पाई है.

विरोध करने पर हवाई फायरिंग: FIR में बताया गया है कि सोमवार की शाम उपसभापति अपने निवास स्थान पर कुछ लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे. तभी तीन बाइक पर 9 अपराधी बैठकर आए और हथियार के बल पर उन्हें जबरदस्ती बाइक पर बैठाने लगे. वहीं, विरोध करने पर अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और एक अपराधी को पकड़ लिया. हालांकि बाकि अपराधी भागने में सफल रहे.

"मैं समुदाय विवाह भवन में कुछ लोगों के साथ बैठा हुआ था. तभी तीन बाइक पर 9 अपराधी सवार होकर आए और फायरिंग करने लगे. इस गोलबारी में मैं, मेरा भाई और भतीजा जख्मी हो गया. वहीं, एक अपराधी को हमने दबोच लिया. जिसके बाद इसकी जानकारी नगर थाना को दी गई. गश्ती दल ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाइक से शराब भी बरामद किया गया है." - शिवशंकर राम, उप सभापति, नगर परिषद

"बीती रात सड़क पर एक बाइक सवार के साथ हादसा हो गया था. इस दौरान दोनों पक्ष के लोग उलझ गये थे. घटना के बाद सभापति शिवशंकर राम द्वारा सुलह की कोशिश की गई, लेकिन एक पक्ष द्वारा उप सभापति का विवाद हो गया. जिसके बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसके बाइक से शराब बरामद किया गया है. उसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी." - पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय

इसे भी पढ़े- बिहार में AIMIM के प्रदेश सचिव की गोली मारकर हत्या, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित

लखीसराय: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों के मन से कानून का डर खत्म होता जा रहा है. अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला बिहार के लखीसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां नगर परिषद के उप सभापति शिवशंकर राम पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.

स्थानीय लोगों ने बचाई जान: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बालिका विधापीठ चौक समीप इंगलिश मुहल्ले में उप सभापति पर गोलीबारी की गई है. मामले को लेकर FIR दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा कि उपसभापति पर बाइक सवार 9 अज्ञात अपराधियों ने जान लेवा हमला किया है. स्थानीय लोगों के सहयोग से उनकी जान बच पाई है.

विरोध करने पर हवाई फायरिंग: FIR में बताया गया है कि सोमवार की शाम उपसभापति अपने निवास स्थान पर कुछ लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे. तभी तीन बाइक पर 9 अपराधी बैठकर आए और हथियार के बल पर उन्हें जबरदस्ती बाइक पर बैठाने लगे. वहीं, विरोध करने पर अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और एक अपराधी को पकड़ लिया. हालांकि बाकि अपराधी भागने में सफल रहे.

"मैं समुदाय विवाह भवन में कुछ लोगों के साथ बैठा हुआ था. तभी तीन बाइक पर 9 अपराधी सवार होकर आए और फायरिंग करने लगे. इस गोलबारी में मैं, मेरा भाई और भतीजा जख्मी हो गया. वहीं, एक अपराधी को हमने दबोच लिया. जिसके बाद इसकी जानकारी नगर थाना को दी गई. गश्ती दल ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाइक से शराब भी बरामद किया गया है." - शिवशंकर राम, उप सभापति, नगर परिषद

"बीती रात सड़क पर एक बाइक सवार के साथ हादसा हो गया था. इस दौरान दोनों पक्ष के लोग उलझ गये थे. घटना के बाद सभापति शिवशंकर राम द्वारा सुलह की कोशिश की गई, लेकिन एक पक्ष द्वारा उप सभापति का विवाद हो गया. जिसके बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसके बाइक से शराब बरामद किया गया है. उसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी." - पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय

इसे भी पढ़े- बिहार में AIMIM के प्रदेश सचिव की गोली मारकर हत्या, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.