ETV Bharat / state

इनेलो नेता अभय चौटाला का बीजेपी पर आरोप, कहा- क्षेत्रीय दलों को डराने धमकाने का कर रही है काम - भिवानी न्यूज

attack on bjp: इनेलो नेता अभय चौटाला भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के पिता के निधन पर शोक प्रकट करने भिवानी पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चौ. धर्मबीर सिंह के परिवार के साथ उनके पुराने सम्बंध हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम एक-दुसरे के परिवार का दुख दर्द बांटे. उन्होंने बीजेपी पर क्षेत्रीय दलों को डराने का आरोप भी लगाया.

inld leader abhay chautala
भिवानी में अभय चौटाला
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2024, 2:26 PM IST

भिवानी: भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के पिता के निधन पर शोक प्रकट करने करने के लिए इनेलो नेता अभय चौटाला भिवानी पहुंचे. उन्होंने कहा कि सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के परिवार के साथ उनका बहुत पुराना सम्बन्ध है. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से भी बात की. आने वाले बजट को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी से न तो पहले उम्मीद थी और न अब है.

भिवानी में अभय चौटाला: इनेलो नेता अजय चौटाला भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के पिता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए सांसद के घर भिवानी पहुंचे. अभय चौटाला ने कहा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के परिवार के साथ उनके पुराने रिश्ते हैं. उन्होंने कहा कि सांसद चौ. धर्मबीर सिंह आज किसी भी दल में हो, पर उनके परिवार को राजनीतिक ताकत ओमप्रकाश चौटाला और देवीलाल ने दी थी. ऐसे में जरूरी है कि हम एक-दुसरे के परिवार का दुख दर्द बांटे.

बजट से उम्मीद नहीं: केंद्र के अंतरिम बजट को लेकर अभय चौटाला ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी से ना पहले कोई उम्मीद थी और ना अब है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देश को आगे ले जाने की बजाय जाति और धर्म के नाम पर बांट रही है. अब तो पीएम मोदी भी पूरे दिन धर्म की ही बातें करते हैं.

बीजेपी पर आरोप: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बीजेपी पर क्षेत्रीय दलों को डराने-धमकाने के आरोप का अभय चौटाला ने समर्थन किया. अभय चौटाला ने कहा कि देश में ऐसे हालात हो रहे हैं, तभी इंडिया गठबंधन का बिखराव हो रहा है. यह देश के लिए घातक और नुकसानदायक है.

लोकसभा चुनाव के लिए तैयार: इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है. चुनाव जब भी होंगे पूरे दमखम से पार्टी चुनाव लड़ेगी. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल द्वारा इस बार भी चुनाव में प्रचंड जीत के दावे पर अभय चौटाला ने कहा कि वे तो रोज ही ऐसे दावे करते हैं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर आप-कांग्रेस का प्रदर्शन, पवन बंसल ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग, CM मनोहर लाल ने कसा तंज

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम विवाद: हाई कोर्ट की शरण में INDIA गठबंधन, UT प्रशासन को 3 सप्ताह में देना होगा जवाब

भिवानी: भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के पिता के निधन पर शोक प्रकट करने करने के लिए इनेलो नेता अभय चौटाला भिवानी पहुंचे. उन्होंने कहा कि सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के परिवार के साथ उनका बहुत पुराना सम्बन्ध है. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से भी बात की. आने वाले बजट को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी से न तो पहले उम्मीद थी और न अब है.

भिवानी में अभय चौटाला: इनेलो नेता अजय चौटाला भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के पिता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए सांसद के घर भिवानी पहुंचे. अभय चौटाला ने कहा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के परिवार के साथ उनके पुराने रिश्ते हैं. उन्होंने कहा कि सांसद चौ. धर्मबीर सिंह आज किसी भी दल में हो, पर उनके परिवार को राजनीतिक ताकत ओमप्रकाश चौटाला और देवीलाल ने दी थी. ऐसे में जरूरी है कि हम एक-दुसरे के परिवार का दुख दर्द बांटे.

बजट से उम्मीद नहीं: केंद्र के अंतरिम बजट को लेकर अभय चौटाला ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी से ना पहले कोई उम्मीद थी और ना अब है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देश को आगे ले जाने की बजाय जाति और धर्म के नाम पर बांट रही है. अब तो पीएम मोदी भी पूरे दिन धर्म की ही बातें करते हैं.

बीजेपी पर आरोप: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बीजेपी पर क्षेत्रीय दलों को डराने-धमकाने के आरोप का अभय चौटाला ने समर्थन किया. अभय चौटाला ने कहा कि देश में ऐसे हालात हो रहे हैं, तभी इंडिया गठबंधन का बिखराव हो रहा है. यह देश के लिए घातक और नुकसानदायक है.

लोकसभा चुनाव के लिए तैयार: इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है. चुनाव जब भी होंगे पूरे दमखम से पार्टी चुनाव लड़ेगी. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल द्वारा इस बार भी चुनाव में प्रचंड जीत के दावे पर अभय चौटाला ने कहा कि वे तो रोज ही ऐसे दावे करते हैं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर आप-कांग्रेस का प्रदर्शन, पवन बंसल ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग, CM मनोहर लाल ने कसा तंज

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम विवाद: हाई कोर्ट की शरण में INDIA गठबंधन, UT प्रशासन को 3 सप्ताह में देना होगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.