झालावाड़ : कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के एडमिन भवन के अंदर बुधवार को 4 आतंकवादियों के घुसने की खबर से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद कोटा से आतंक निरोधी दस्ता (ATS) मौके पर पहुंचा और पावर प्लांट के अंदर 4 आतंकवादियों की तलाश शुरू की. इधर बड़ी संख्या में आतंक निरोधी दस्ते को देखकर पावर प्लांट के अंदर मौजूद कर्मचारी भी सकते में आ गए. ATS के दस्ते ने एक-एक करके चारों आंतकवादियों को सफलता पूर्वक बिना किसी नुकसान के मार गिराया. ऑपरेशन खत्म होने के बाद कर्मचािरयों ने तब राहत की सांस ली जब उन्हें बताया कि ये सिर्फ मॉक ड्रिल थी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों की जान में जान आई.
सफल रही मॉक ड्रिल : कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट झालावाड़ के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह प्लांट के एडमिन भवन में कुछ आतंकवादी घुसने की सूचना दी गई थी, जिसे सुनकर प्लांट मौजूद कर्मचारी घबरा गए, लेकिन एटीएस की टीम द्वारा सुरक्षा मानकों को जानने व तैयारी को परखने के लिए इस मॉक ड्रिल को किया गया था. ATS की ओर से की गई मॉकड्रिल पूरी तरह से सफल रही. इस अभ्यास के दौरान एटीएस द्वारा चार आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता मिली.
इसे भी पढ़ें- मॉक ड्रिल : बेद खबाद में घुसे दो आतंकी, इजरायली पर्यटकों को बनाया बंधक, ATS ने आतंकियों को किया ढेर
आखिर तक नहीं लगी किसी को भनक : वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मॉक ड्रिल के दौरान थर्मल पावर प्लांट में मौजूद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित परिसर से बाहर निकलवाया गया और परिसर के अंदर मौजूद कर्मचारियों को अंतिम समय तक मॉक ड्रिल की भनक नहीं लगी. बता दें कि झालावाड़ का थर्मल पावर प्लांट सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. यहां पर 600-600 यूनिट की दो इकाइयों को स्थापित किया गया है. हालांकि, थर्मल पावर प्लांट के अंदर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.