मेरठ: यूपी के मेरठ और सहारनपुर जनपद में शनिवार की सुबह एटीएस, इंटेलिजेंट ब्यूरो, एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीम ने छापेमारी की. टीम ने दोनों जनपद से एक-एक युवक को हिरासत में लिया है. मेरठ में जांच एजेंसियों ने तीन युवकों को पकड़ था. लेकिन, पूछताछ के बाद दो को छोड़ दिया. वहीं सहारनपुर के देवबंद से जांच एजेंसियों ने बिहार के युवक को पकड़ा है.
मेरठ में 3 युवकों से जांच एजेंसियों ने की पूछताछ: मेरठ सरधना क्षेत्र के कस्बा खिवाई में रविवार की देर रात करीब 3 बजे दिल्ली पुलिस की टीम ने एटीएस के साथ छापेमारी की. लगभग पांच घंटे तक टीमें इलाके में छापेमारी करती रहीं. पुलिस के अनुसार खिवाई के कुछ युवक सोशल साइट के जरिए पाकिस्तान में बात करते हैं. इसमें कुछ लोग आतंकी संगठन के भी होने की आशंका है. इसकी जानकारी होने पर देर रात एटीएस और दिल्ली पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
इस दौरान टीम एक युवक महकार को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. अन्य दो युवकों से घण्टों पूछताछ के बाद में उन्हें छोड़ गई. इस दौरान टीम ने स्थानीय पुलिस को मामले से दूर रखा. युवक के पाकिस्तान में बड़े आतंकवादी संगठनों से जुड़ा होने की संभावना जताई जा रही है.
एटीएस, एनआईए सहित अन्य एजेसियों को महकार के सोशल मीडिया के जरिए आतंकी कनेक्शन का इनपुट मिला है. टीम ने कस्बे के वार्ड नंबर 10 में स्थित तैहमूर के मकान पर छापा मारा जहां टीम ने पहले से हिरासत में लिए एक युवक के साथ में दो अन्य युवकों से पूछताछ की. लगभग 5 घंटे तक लंबी पूछताछ के बाद टीम ने दो युवकों को छोड़ दिया और महकार को अपने साथ ले गई.
थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि एटीएस, एनआईए सहित अन्य एजेसियों व दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी कनेक्शन के चलते छापेमारी की है. इनमें महकार नाम के युवक को टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है और अन्य दो युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है.
NIA-ATS ने देवबंद से बिहार के युवक को उठाया: फतवों की नगरी देवबंद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने छापेमारी की. NIA और आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बिहार के एक युवक को हिरासत में लिया है. देवबंद में देर रात हुई छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि विदेशी फंडिंग के मामले में NIA की टीम ने युवक को हिरासत में लिया है, जिसे वह अपने साथ दिल्ली ले गई है. पकड़ा गया युवक का नाम मोहम्मद नदीम है जो बिहार के कटिहार का रहने वाला बताया जा रहा है.
NIA को सुचना मिली थी कि देवबंद में संदिग्द युवक रह रहा है. इस पर NIA और ATS की टीम ने शनिवार तड़के शहर के मोहल्ला खानकाह में बड़ा दरवाजा के पास के मकान में छापेमारी कर युवक को हिरासत में लिया है.
पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया शख्स साल 2008 में कस्बे के एक मदरसे से शिक्षा प्राप्त कर चुका है. जो वर्तमान में कुतुबखाना (किताबों की दुकान) में काम कर रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विदेशी फंडिंग के मामले में टीम ने उसे उठाया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ATS और NIA की टीम ने छापेमारी कर संदिग्ध युवक के साथ उसकी पत्नी को भी देवबंद स्थित एटीएस सेंटर ले गई थी. लेकिन, पूछताछ के बाद टीम ने उसकी पत्नी को छोड़ दिया और संदिग्ध को दिल्ली ले गई. संदिग्ध के पास एक लैपटॉप और संदिग्ध सामान भी मिला है. जिसे एनआईए ने जब्त कर लिया है.
इससे पहले एनआईए महाराष्ट्र, मालेगांव और जम्मू-कश्मीर में छापेमारी कर चुकी है. जहां से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. माना जा रहा है कि पूछताछ के आधार पर संदिग्ध को देवबंद से उठाया गया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंः नवरात्र में टमाटर का शतक, प्याज की भी तगड़ी 'बैटिंग', किचन में 'सन्नाटा', जानिए सब्जियों के ताजा रेट