ग्वालियर: शहर की बहोडापुर थाना क्षेत्र में साढे़ 14 लाख की एटीएम लूट कांड मामले में पुलिस ने हरियाणा के मेवात से दो लोगों को पकड़ा है. इनके कब्जे से करीब पौने तीन लाख की रकम बरामद की गई है. इस मामले में कुल पांच आरोपी बताए गए हैं. जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार है. जिसमें मास्टरमाइंड धौलपुर का रहने वाला बताया गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी की कोशिश जुटी है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शालीन उर्फ शाहलीन और ताहिर उर्फ शहाबुद्दीन के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
बदमाशों की तलाश में जुटी थीं पुलिस की पांच पार्टियां
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने स्पॉट से लेकर हरियाणा तक 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस से बचने के लिए बदमाश स्टेट बदलते ही कार की नंबर प्लेट बदल देते थे. दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में 27 दिसंबर सुबह 3 बजे एटीएम काटने वाले गिरोह ने गैस कटर के जरिए एसबीआई के एटीएम की चेचिस काटकर साढ़े चौदह लाख रुपए लूट लिए थे. जिसके बाद पुलिस की पांच पार्टियां बदमाशों की तलाश में जुट गई थी.
- सवा सौ सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया इंटरेस्टेट गैंग, डबरा के बहुचर्चित प्रॉपर्टी डीलर लूट कांड में था शामिल
- सुहागरात पर भागी थी लुटेरी दुल्हन, टीकमगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा पूरा गैंग, हो सकते कई खुलासे
बदमाशों की कार का पीछा करते हुए क्राइम ब्रांच और बहोड़ापुर थाना पुलिस की टीम हरियाणा नूंह मेवात पहुंची. यहां चार दिन तक घेराबंदी करने के बाद कार से आरोपियों की पहचान करने के बाद दो बदमाशों को पकड़ लिया. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने इनसे करीब 2.75 लाख रुपए और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है. पुलिस टीम इन्हें पकड़कर ग्वालियर ले आई है.
एटीएम काटने में माहिर है गैंग के सरगना शालीन खां
जहां पूछताछ करने पर पता चला कि एटीएम काटने में इस गैंग के सरगना शालीन उर्फ शाहलीन खां को महारथ हासिल है. यही पूरी गैंग को ऑपरेट करता है. इस गैंग में पांच बदमाश शामिल थे. चार हरियाणा और एक राजस्थान का है. पूछताछ में इस गिरोह के एक और नए सदस्य जयपुर निवासी यशवीर सिंह की की जानकारी हाथ लगी है. इसे भी पुलिस ने उसके घर से हिरासत में ले लिया है.
इसके बारे में पता चला है कि साल 2023 में भी इसने एक वारदात को अंजाम दिया था और पुलिस ने उस समय भी इसको गिरफ्तार किया था. हरियाणा के नूंह-मेवात की एटीएम कटर गैंग के लिए यह मुखबिरी और रेकी करने का काम करता है.