छपरा: जिले में एटीएम लुटेरों का कहर जारी है और वे लगातार एटीएम से कैश लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पिछले एक महीने में छपरा शहर में लगभग 4 से 5 एटीएम में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, जबकि सुरक्षा के लिहाज से बात की जाए तो छपरा शहर जैसे इलाके में एटीएम की सुरक्षा नहीं के बराबर है.
निशाने पर एटीएम: छपरा शहर के कई एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था है. गार्ड भी लगभग 12 घंटे अपनी ड्यूटी करते हैं और उसके बाद एटीएम में ताला लगाकर चले जाते हैं. उसके बाद इन एटीएम की सुरक्षा स्थानीय पुलिस के भरोसे रहती है.
सुरक्षा पर उठे सवाल: ग्रामीण इलाकों को छोड़ दें तो छपरा शहर जैसे व्यस्ततम इलाके में एटीएम लूट की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है. एटीएम लुटेरों का कहर लगातार बढ़ रहा है और ग्रामीण एटीएम को लुटेरों ने अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
गार्ड की कमी: सबसे ज्यादा एटीएम स्टेट बैंक के हैं ऐसे में कैश लूट की भी घटना स्टेट बैंक के एटीएम से ही हो रही है. स्टेट बैंक के एटीएम को स्टेट बैंक ने हिताची कंपनी को कांटेक्ट पर पैसा भरने के लिए दे दिया है. निजी सुरक्षा कंपनी के गार्ड इन एटीएम पर तैनात रहते हैं, जो अपनी ड्यूटी समय खत्म होने के बाद ताला बंद करके चल देते हैं.
अधिकारियों ने साधी चुप्पी: वहीं इस विषय में बैंक के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. ऑफ द कैमरा केवल जांच की बात कहते हैं. गौरतलब है कि एटीएम लुटेरों ने 2 दिन पूर्व शहरी क्षेत्र के एक एटीएम और ग्रामीण क्षेत्र के दो एटीएम को लूटने का प्रयास किया. लुटेरों ने 925100 रुपये लूट लिए.
"सुबह से शाम तक ड्यूटी रहती है. फिर ताला बंद करके चले जाते हैं."- शंकर सिंह, एटीएम के गार्ड
पढ़ें-
सारण में दो एटीएम से 8 लाख की लूट, चौकीदार की सजगता से बचा एक एटीएम
गोपालगंज में गैस कटर से ATM काटकर की चोरी, चोरों ने साढ़े 23 लाख रुपये उड़ाए