भोजपुर: बिहार के आरा में अपराधियों ने गैस कटर से एटीएम काट कर 7 लाख की चोरी कर ली. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल फुटेज में देखा जा रहा है कि तीन की संख्या में बदमाश आराम से पहले गैस कटर से एटीएम मशीन काटते हैं. फिर 7 लाख रुपया ले लर भाग जाते है. करीब 10 मिनट से ज्यादा समय तक ये लोग वहां मौजूद रहे. गड़हनी बाजार के अगिआंव मोड़ के पास गोविंद मार्केट में लगी स्टेट बैंक एटीएम में यह वारदात हुई.
क्या है मामलाः घटना शनिवार अल सुबह 3:45 बजे की बताई जाती है. सुबह उजाला होने पर स्थानीय लोगों ने देखा कि एटीएम का शटर उठा हुआ है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद गड़हनी थाना की थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता और चरपोखरी के थानाध्यक्ष संजय सिंह पहुंच कर एटीएम का शटर खोला. देखा कि एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर रुपया निकाला गया है. एटीएम में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था, लेकिन अपराधियों ने अंदर प्रवेश करते ही कैमरे को डैमेज कर दिया था.
एटीएम में सिक्युरिटी अलार्म नहीं थाः एटीएम मशीन में ऊपर एक हिडेन कैमरा भी लगा था, जिसकी भनक अपराधियों को नहीं लगी. उसी कैमरे में सारी घटना कैद हो गयी है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा कि तीन की संख्या में चोर सारे उपकरण से लैस हैं. गैस कटर से आराम से एटीएम मशीन काट रहे हैं. सभी बदमाश नकाब बांधे हुए थे और हाथ में ग्लब्स भी लगाए थे. बताया जाता है कि एटीएम में सिक्युरिटी अलार्म नहीं लगा था.
"घटना का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हो गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. सभी एटीएम में इमरजेंसी अलार्म सिस्टम होता है, यहां पर ग्रामीण इलाके में इनकी कोई सेफ्टी व्यवस्था नहीं थी. यह आरबीआई के निर्देश के विपरित है. इस बारे में इंश्योरेंस कंपनी और उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा."- प्रमोद कुमार यादव, एसपी
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 4 मिनट के अंदर 16 लाख की लूट, बैंक के बाहर इंतजार करती रह गई भोजपुर पुलिस