नई दिल्ली: धौला कुआं फ्लाईओवर रिंग रोड के जल जमाव वाले स्थान पर मंगलवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि धौला कुआं के इस पॉइंट पर जल जमाव की वजह यहां का कटोरनुमा आकर है. इस सड़क पर अत्यधिक ढलान की वजह से बाकी सड़कों का पानी भी आकर इकट्ठा हो गया, जिस वजह से जल निकासी में समय लगा.
निरीक्षण के दौरान आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पॉइंट से जल जमाव को दूर करने के लिए शॉर्ट टर्म लॉन्ग टर्म सॉल्यूशन उठाए जाएं ताकि भविष्य में लोगों को दोबारा ऐसी समस्या का सामना न करना पड़े. उन्होंने अधिकारियों को यहां मौजूद ड्रेनेज सिस्टम को प्रति घंटे 100 मिमी बरसात के अनुरूप अपग्रेड करने के भी निर्देश दिए. साथ ही साथ उन्होंने यहां पर्याप्त मात्रा में मोबाइल पंप तैनात कर पंपिंग कैपेसिटी बढ़ाने के भी निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- कुछ घंटों की बारिश में फिर डूबी दिल्ली! सड़कों पर कमर तक पानी, मिंटो रोड पर ऑटो डूबा, कई जगह जाम में फंसे लोग
बता दें, दिल्ली में लगातार पीडब्ल्यूडी मंत्री सड़कों का निरीक्षण कर रही है. जहां बीते दिनों भारी जल जमाव हुआ था, वहां अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि जल्द से जल्द जल जमाव वाले स्थान को ठीक करे. ताकि लोगों को भविष्य में जल जमाव का सामना न करना पड़े.
यह भी पढ़ें- "खुद की कमाई के प्रति आत्मविश्वास आने से महिलाएं होंगी सशक्त", फिक्की फ्लो मेंबर शिल्पी अरोड़ा से बातचीत