ETV Bharat / state

आतिशी ने ED से पूछे 5 सवाल, बीजेपी अध्यक्ष कब होंगे गिरफ्तार - Atishi 5 question to Ed - ATISHI 5 QUESTION TO ED

Atishi's question to Ed: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ed के सामने 5 सवाल रखें हैं. उन्होंने कहा Ed बताये कि अगर वो एक स्वतंत्र एजेंसी है तो बताये जेपी नड्डा को गिरफ्तार कब करेगी.

W
W
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 6, 2024, 12:59 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 2:26 PM IST

आतिशी ने ED से पूछे 5 सवाल

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी व ईडी पर जमकर निशाना साथा. आतिशी ने कहा कि ईडी अगर स्वतंत्र जांच एजेंसी है तो देश को पांच सवालों का जवाब दे. आतिशी ने ईडी से पांच सवाल पूछे हैं. आतिशी ने कहा कि 21 मार्च 2024 को शराब नीति घोटाला मामले में मनी ट्रेल का पुख्ता सबूत सामने आया है. उन्होंने कहा कि पुख्ता सबूत होने के आधार पर पिछले 16 दिन में ED ने कितने समन किये. ED ने कितने रेड किये. ईडी ने कितनी गिरफ्तारियां की.

उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि ED ने कुछ नहीं किया क्योंकि ये मनी ट्रेल शराब कारोबारी शरद रेड्डी से भारतीय जनता पार्टी के अकाउंट में जा रहे हैं.

उन्होंने ED से 5 सवाल किये हैं

1. पिछले 16 दिन में पुख्ता प्रमाण है कि साउथ के शराब कारोबारियों से 55 करोड़ रुपये भारतीय जनता पार्टी को दिये गये. ईडी ने इस पर क्या जांच की. कितने समन भेजे हैं कितनी रेड की है और कितनी गिरफ्तारियां की है.

2. जब सिर्फ मनी ट्रेल की आशंका पर आपने AAP के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में कहा कि AAP को आरोपी बनायेंगे. जब 55 करोड़ की मनी ट्रेल साउथ के शराब कारोबारियों से बीजेपी को जा रही है तो ED बीजेपी को आरोपी कब तक बनायेगा.
3. ईडी ये बताए कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को समन कब जायेगा, उनके यहां रेड कब होगी और उनकी गिरफ्तारी कब होगी
4. क्या ईडी BJP की सहयोगी पार्टीकी जांच करेगी.
5. चुनाव में हो रहे खर्च की ईडी जांच कर रही है.

आतिशी ने कहा कि बीजेपी ईडी दो साल से तथाकथित शराब घोटाले में मनी ट्रेल खोज रही है क्योंकी वह प्रीवेंशन आफ मनी लांड्रिंग की जांच कर रही है. उन्हें आज तक आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता के पास से प्रोसीड आफ क्राइम का एक पैसा नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- बच्चा चोरी गैंग का पर्दाफाश: दिल्ली में CBI की रेड, घर से मिले 8 बच्चे

सुप्रीम कोर्ट में जब मनी ट्रेल के बारे में पूछा गया तो ईडी के पास इसका जवाब नहीं था. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि आम आदमी पार्टी के पास 100 करोड़ रुपये आए हैं यह संदेहास्पद है. संजय सिंह की बेल के समय भी ईडी के पास जवाब नहीं था. मनी ट्रेल नहीं मिलने के बाद भी आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार कर लिया गया.

आतिशी ने कहा है कि अगर ईडी एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है तो पांच सवालों के जवाब दे. जिसे देश के लोग भी जानना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-PM के रोड शो में जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, वरना लौटना पड़ेगा वापस

आतिशी ने ED से पूछे 5 सवाल

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी व ईडी पर जमकर निशाना साथा. आतिशी ने कहा कि ईडी अगर स्वतंत्र जांच एजेंसी है तो देश को पांच सवालों का जवाब दे. आतिशी ने ईडी से पांच सवाल पूछे हैं. आतिशी ने कहा कि 21 मार्च 2024 को शराब नीति घोटाला मामले में मनी ट्रेल का पुख्ता सबूत सामने आया है. उन्होंने कहा कि पुख्ता सबूत होने के आधार पर पिछले 16 दिन में ED ने कितने समन किये. ED ने कितने रेड किये. ईडी ने कितनी गिरफ्तारियां की.

उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि ED ने कुछ नहीं किया क्योंकि ये मनी ट्रेल शराब कारोबारी शरद रेड्डी से भारतीय जनता पार्टी के अकाउंट में जा रहे हैं.

उन्होंने ED से 5 सवाल किये हैं

1. पिछले 16 दिन में पुख्ता प्रमाण है कि साउथ के शराब कारोबारियों से 55 करोड़ रुपये भारतीय जनता पार्टी को दिये गये. ईडी ने इस पर क्या जांच की. कितने समन भेजे हैं कितनी रेड की है और कितनी गिरफ्तारियां की है.

2. जब सिर्फ मनी ट्रेल की आशंका पर आपने AAP के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में कहा कि AAP को आरोपी बनायेंगे. जब 55 करोड़ की मनी ट्रेल साउथ के शराब कारोबारियों से बीजेपी को जा रही है तो ED बीजेपी को आरोपी कब तक बनायेगा.
3. ईडी ये बताए कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को समन कब जायेगा, उनके यहां रेड कब होगी और उनकी गिरफ्तारी कब होगी
4. क्या ईडी BJP की सहयोगी पार्टीकी जांच करेगी.
5. चुनाव में हो रहे खर्च की ईडी जांच कर रही है.

आतिशी ने कहा कि बीजेपी ईडी दो साल से तथाकथित शराब घोटाले में मनी ट्रेल खोज रही है क्योंकी वह प्रीवेंशन आफ मनी लांड्रिंग की जांच कर रही है. उन्हें आज तक आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता के पास से प्रोसीड आफ क्राइम का एक पैसा नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- बच्चा चोरी गैंग का पर्दाफाश: दिल्ली में CBI की रेड, घर से मिले 8 बच्चे

सुप्रीम कोर्ट में जब मनी ट्रेल के बारे में पूछा गया तो ईडी के पास इसका जवाब नहीं था. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि आम आदमी पार्टी के पास 100 करोड़ रुपये आए हैं यह संदेहास्पद है. संजय सिंह की बेल के समय भी ईडी के पास जवाब नहीं था. मनी ट्रेल नहीं मिलने के बाद भी आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार कर लिया गया.

आतिशी ने कहा है कि अगर ईडी एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है तो पांच सवालों के जवाब दे. जिसे देश के लोग भी जानना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-PM के रोड शो में जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, वरना लौटना पड़ेगा वापस

Last Updated : Apr 6, 2024, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.