नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नेता व मंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सीबीआई की भूमिका पर सवाल उठाएं हैं. उन्होंने कहा दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई के षड्यंत्र का प्रमाण पूरे देश के सामने आ गया है. आतिशी ने कहा शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की बेल की सुनवाई थी. उस सुनवाई में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के सामने खड़े होकर बोला हमें इस मामले में हलफनामा फाइल करने के लिए समय चाहिए. आज सुनवाई मत करिए, हमें एक सप्ताह का समय दीजिए. आतिशी बोलीं सुप्रीम कोर्ट भी क्या करता, कोर्ट ने समय दे दिया और दो हफ्ते बाद की तारीख अरविंद केजरीवाल के केस की लगा दिया. लेकिन आज जिस एफिडेविट पर सीबीआई ने कहा हमें फाइल करने के लिए एक सप्ताह का समय चाहिए आज वह एफिडेविट देश के हर अखबार में छपा है.
BJP की CBI की एक और साज़िश का हुआ खुलासा❗️👇
— AAP (@AamAadmiParty) August 24, 2024
♦️ BJP की CBI ने सुप्रीम कोर्ट में बोला कि केजरीवाल जी की जमानत के मामले में सुनवाई मत कीजिए और Affidavit फाइल करने के लिए समय दे दीजिए। सुप्रीम कोर्ट को समय देना पड़ा
♦️ कल कोर्ट में CBI को जिस Affidavit को जमा करना था, उसके लिए समय… pic.twitter.com/kR2mNOvJyW
अखबार में कैसे छपा एफिडेविट?
आतिशी बोलीं इसका क्या मतलब? जो एफिडेविट सीबीआई कह रही थी, हमें तैयार नहीं किया, हमें समय चाहिए. वह आज अखबार में कैसे छप गया. इसका मतलब है एफिडेविट तैयार था. इसका मतलब है सुप्रीम कोर्ट को झूठ बोला गया. उन्होंने कहा पिछले दो सालों से आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है. उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के लिए, इतनी रेड के बाद एक रुपये का भ्रष्टाचार नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें- 'अरविंद केजरीवाल को जेल में रखना चाहती है CBI...' सौरभ भारद्वाज का आरोप
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश- आतिशी
आतिशी ने कहा, लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया, झूठे मुकदमे में और इस षड्यंत्र को देखने पर साफ-साफ भाजपा का षड्यंत्र नजर आता है कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी ईडी और सीबीआई का राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल करती हैं.
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली सरकर में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि बीजेपी की केंद्र सरकर के अधीन काम करने वाली सीबीआई दिल्ली के लोकप्रिया मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में रख सके इसलिए जवाब दायर करने में विलंब की और सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा. जब अरविंद केजरीवाल को लोअर कोर्ट से बेल मिली थी तो बिना आदेश अपलोड हुए ही यही सीबीआई स्टे लेने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई थी. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला में सीबीआई को CM केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिली