प्रयागराज: महाकुंभ मेला 2025 क्षेत्र में शिविर लगाने के लिए भूमि पूजन करने का सिलसिला लगातार चल रहा है. शुक्रवार को कई अखाड़ों की तरफ से भूमि पूजन किया गया. वहीं आवाहन अखाड़ा ने पर्याप्त मात्रा में जमीन नहीं मिलने पर विरोध जताते हुए नाराजगी जताई. संतों ने कहा कि मेला अधिकारी से हम लोगों ने 10 एकड़ जमीन की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री व सीएम योगी आदित्यनाथ सभी अखाड़े में निरीक्षण करके यहां की व्यवस्था को जरूर देखें. इस दौरान आवाहन अखाड़ा के महामंडलेश्वर अरुण गिरी महाराज व प्रकाशनंद गिरी महाराज, जूना महामंडलेश्वर मौजूद रहे.
महाकुंभ में अटल अखाड़ा ने किया भूमि पूजन: महाकुंभ मेला क्षेत्र में शिविर लगाने के लिए भूमि पूजन करने का सिलसिला लगातार चल रहा है. शुक्रवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र में श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा की तरफ से भूमि पूजन किया गया. अखाड़े के इस भूमि पूजन कार्यक्रम में अटल अखाड़े के साथ ही अन्य सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. उनकी मौजूदगी में विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया.
श्री शंभु पंचायती अटल अखाड़ा की तरफ से शुक्रवार को विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. महंत बलराम भारती ने बताया कि अखाड़े के ईष्ट देव आदि गणेश भगवान हैं. उनकी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उपासना करके, भूमि पूजन किया गया. उन्होंने कहा कि अब उनके अखाड़े के शिविर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
दो शंकराचार्य के शिविर के लिये भूमि पूजन: संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र में ज्योतिर्मठ पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर और द्वारिका मठ पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज के शिविर के लिए भूमि पूजन किया गया. महाकुम्भ मेला क्षेत्र में मोरी मार्ग पर शुक्रवार को दो शंकराचार्यों के शिविर के लिए भूमि पूजन एक साथ किया गया. गंगा की रेती में बसने वाले तंबुओं के शहर में शिविर लगाने के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया.
इसमें दो पीठ के शंकराचार्य के शिष्यों और उनके भक्तों की मौजूदगी में वेदपाठी ब्राह्मणों ने विधि विधान के साथ यज्ञ हवन के बाद पूजा आरती कर भूमि पूजन किया. शिविर के प्रभारी मुकुंदानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही शिविर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. 9 जनवरी को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज में आ जाएंगे और उसके बाद वो एक महीने तक महाकुम्भ मेला क्षेत्र में रहकर कल्पवास करेंगे.
प्रयागराज महानिर्वाणी अखाड़े ने किया भूमि पूजन : प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 की तैयारियों को लेकर अब अखाड़ों ने अपने कार्यक्रम घोषित करने शुरू कर दिए हैं. महानिर्वाणी अखाड़े ने भी अपने भूमि पूजन से लेकर अमृत स्नान के क्रम को घोषित कर दिया है. महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में तैयारियां जोरों पर हैं. महानिर्वाणी अखाड़ा का भूमि पूजन और अमृत स्नान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
अखाड़े के सचिव महंत जमुनापुरी ने बताया कि 6 दिसंबर को महाकुंभ क्षेत्र में भूमि पूजन हुआ और 22 दिसंबर को धर्म ध्वजा लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि महानिर्वाणी अखाड़ा 2 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष तृतीया पर मेला छावनी में प्रवेश करेगा. 14 जनवरी को पहला अमृत स्नान, 29 जनवरी को दूसरा और 3 फरवरी को तीसरा अमृत स्नान होगा.
यह भी पढ़ें : महाकुम्भ 2025: अटल अखाड़े ने किया नगर प्रवेश, तीन अखाड़ों ने किया भूमि-पूजन
यह भी पढ़ें : श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल का भूमि पूजन संपन्न, अब शिविर निर्माण होगा शुरू