ETV Bharat / state

धनबाद में फायरिंग और लाठीचार्ज की घटना के बाद बिगड़े हालात, जनप्रतिनिधियों ने की आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक की गिरफ्तारी की मांग - Firing And Lathicharge In Dhanbad - FIRING AND LATHICHARGE IN DHANBAD

AT Devprabha outsourcing company blasting case. धनबाद में एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी है. लोगों का आरोप है कि ब्लास्टिंग का विरोध करने पर ग्रामीणों पर लाठी चलाई गई और फायरिंग की गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं धनबाद सांसद ढुलू महतो ने घायल से मिलकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Firing And Lathicharge In Dhanbad
अस्पताल में भर्ती घायल का हाल जानते धनबाद सांसद ढुलू महतो. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 5:48 PM IST

धनबादः घनुवाडीह ओपी क्षेत्र के मोहरीबांध में बीसीसीएल अंतर्गत संचालित एटी देवप्रभा कोयला खनन करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक एलबी सिंह और कुम्भनाथ सिंह पर गुर्गों के द्वारा ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कराने और फायरिंग कराने का आरोप लगा है.

बयान देता अस्पताल में भर्ती घायल, सांसद ढुलू महतो और सिंदरी एसडीपीओ . (वीडियो-ईटीवी भारत)

तथाकथित फायरिंग और लाठीचार्ज की घटना से ग्रामीणों में रोष

वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर और झरिया-बलियायपुर मुख्य सड़क को जाम विरोध जताया. ग्रामीण दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने घटना का जताया विरोध

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद धनबाद सांसद ढुलू महतो, कांग्रेस विधायक पूर्णिमा सिंह, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ग्रामीणों से मिलने मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को अपना समर्थन दिया.

धनबाद सांसद ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायल का हाल

सांसद ढुलू महतो ने एसएनएमएमसीएच पहुंचकर गोली लगने से घायल जगदीश उर्फ जागो भुइंया का हाल जाना. मौके पर ढुलू महतो ने कहा कि झरिया क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनी चलाने वाले लोग माफिया बन गए हैं. ग्रामीणों पर लाठी बरसाई गई हैं और गोली चलाई गई है. उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक आउटसोर्सिंग कंपनी में काम बंद रहेगा. हर हाल में दोषी को गिरफ्तार करना होगा.वहीं घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायल का फर्द बयान लिया.

दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा कथित बर्बर कार्रवाई के खिलाफ पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने विरोध जताते हुए पुलिस से दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही आउटसोर्सिंग कंपनी का काम फिलहाल बंद करा दिया. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है. इसे देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.

अस्पताल में भर्ती घायल ने पुलिस को दिया बयान

वहीं एसएनएमएमसीएच में भर्ती घायल जगदीश उर्फ जागो भुइंया ने आउटसोर्सिंग कंपनी के एलबी सिंह और कुम्भनाथ सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि उन्हें टारगेट कर गोली चलाई गई है. जगदीश ने कहा कि यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी ग्रामीणों के विरोध करने पर मारपीट की गई थी.

दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगाः एसडीपीओ

घटना के संबंध में सिंदरी एसडीपीओ ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी में मारपीट की घटना हुई है. गोली चलाने की भी जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी.

सोमवार को आउटसोर्सिंग कंपनी में ब्लास्टिंग के बाद हुआ था विवाद

आपको बता दें कि सोमवार को एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी में हैवी ब्लास्टिंग की गई थी. ब्लास्टिंग के बाद पत्थर के टुकड़े उड़ कर आबादी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों तक पहुंच गए थे. वहीं ब्लास्टिंग के कारण कई लोग घायल हो गए थे और लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए थे.

आरोप है कि जब ग्रामीण इस बात का विरोध करने के लिए कंपनी के खनन साइट पर पहुंचे तो कंपनी प्रबंधन के गुर्गों ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया. साथ ही इस दौरान ग्रामीणों ने फायरिंग का भी आरोप लगाया है. लाठीचार्ज में आधा दर्जन ग्रामीणों के घायल होने और जगदीश उर्फ जागो नामक शख्स को गोली लगने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी की हैवी ब्लास्टिंग से कई घर क्षतिग्रस्त, विरोध करने पर लोगों पर लाठीचार्ज और फायरिंग, आधा दर्जन लोग घायल - Heavy blasting in Dhanbad

बीसीसीएल के कोल डंप एरिया में गोलीबारी, देखिए लाइव वीडियो!

कोयले की रार में कानून व्यवस्था खाक, फिर फायरिंग, सड़क जाम और आगजनी

धनबादः घनुवाडीह ओपी क्षेत्र के मोहरीबांध में बीसीसीएल अंतर्गत संचालित एटी देवप्रभा कोयला खनन करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक एलबी सिंह और कुम्भनाथ सिंह पर गुर्गों के द्वारा ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कराने और फायरिंग कराने का आरोप लगा है.

बयान देता अस्पताल में भर्ती घायल, सांसद ढुलू महतो और सिंदरी एसडीपीओ . (वीडियो-ईटीवी भारत)

तथाकथित फायरिंग और लाठीचार्ज की घटना से ग्रामीणों में रोष

वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर और झरिया-बलियायपुर मुख्य सड़क को जाम विरोध जताया. ग्रामीण दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने घटना का जताया विरोध

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद धनबाद सांसद ढुलू महतो, कांग्रेस विधायक पूर्णिमा सिंह, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ग्रामीणों से मिलने मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को अपना समर्थन दिया.

धनबाद सांसद ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायल का हाल

सांसद ढुलू महतो ने एसएनएमएमसीएच पहुंचकर गोली लगने से घायल जगदीश उर्फ जागो भुइंया का हाल जाना. मौके पर ढुलू महतो ने कहा कि झरिया क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनी चलाने वाले लोग माफिया बन गए हैं. ग्रामीणों पर लाठी बरसाई गई हैं और गोली चलाई गई है. उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक आउटसोर्सिंग कंपनी में काम बंद रहेगा. हर हाल में दोषी को गिरफ्तार करना होगा.वहीं घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायल का फर्द बयान लिया.

दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा कथित बर्बर कार्रवाई के खिलाफ पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने विरोध जताते हुए पुलिस से दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही आउटसोर्सिंग कंपनी का काम फिलहाल बंद करा दिया. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है. इसे देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.

अस्पताल में भर्ती घायल ने पुलिस को दिया बयान

वहीं एसएनएमएमसीएच में भर्ती घायल जगदीश उर्फ जागो भुइंया ने आउटसोर्सिंग कंपनी के एलबी सिंह और कुम्भनाथ सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि उन्हें टारगेट कर गोली चलाई गई है. जगदीश ने कहा कि यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी ग्रामीणों के विरोध करने पर मारपीट की गई थी.

दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगाः एसडीपीओ

घटना के संबंध में सिंदरी एसडीपीओ ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी में मारपीट की घटना हुई है. गोली चलाने की भी जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी.

सोमवार को आउटसोर्सिंग कंपनी में ब्लास्टिंग के बाद हुआ था विवाद

आपको बता दें कि सोमवार को एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी में हैवी ब्लास्टिंग की गई थी. ब्लास्टिंग के बाद पत्थर के टुकड़े उड़ कर आबादी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों तक पहुंच गए थे. वहीं ब्लास्टिंग के कारण कई लोग घायल हो गए थे और लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए थे.

आरोप है कि जब ग्रामीण इस बात का विरोध करने के लिए कंपनी के खनन साइट पर पहुंचे तो कंपनी प्रबंधन के गुर्गों ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया. साथ ही इस दौरान ग्रामीणों ने फायरिंग का भी आरोप लगाया है. लाठीचार्ज में आधा दर्जन ग्रामीणों के घायल होने और जगदीश उर्फ जागो नामक शख्स को गोली लगने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी की हैवी ब्लास्टिंग से कई घर क्षतिग्रस्त, विरोध करने पर लोगों पर लाठीचार्ज और फायरिंग, आधा दर्जन लोग घायल - Heavy blasting in Dhanbad

बीसीसीएल के कोल डंप एरिया में गोलीबारी, देखिए लाइव वीडियो!

कोयले की रार में कानून व्यवस्था खाक, फिर फायरिंग, सड़क जाम और आगजनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.