ETV Bharat / state

सरकार ने मानी सहायक पुलिसकर्मियों की मांग, कैबिनेट ने लगाई अवधि विस्तार पर मुहर, ढाई महीनों से चल रहा आंदोलन समाप्त - Assistant policeman movement ends

Assistant Policeman. झारखंड के सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन खत्म हो गया है. पिछले ढाई महीने से सहायक पुलिसकर्मी रांची में आंदोलन कर रहे थे. झारखंड सरकार ने सहायक पुलिसकर्मियों के कई मांगों पर सहमति जताते हुए उसे कैबिनेट से पास कर दिया, जिसके बाद सहायक पुलिसकर्मी आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की.

Assistant policemen end agitation in Ranchi
सहायक पुलिसकर्मी का आंदोलन समाप्त (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2024, 10:40 AM IST

रांची: झारखंड के सैकड़ों सहायक पुलिसकर्मी अपने आंदोलन को समाप्त कर अपने-अपने कर्तव्य क्षेत्र की तरफ लौट गए हैं. झारखंड सरकार ने सहायक पुलिसकर्मियों के कई मांगों पर सहमति जताते हुए उसे कैबिनेट से पास कर दिया गया, जिसके बाद सहायक पुलिसकर्मी आंदोलन खत्म करने की घोषणा की. सहायक पुलिसकर्मी रांची में पिछले ढाई महीने से आंदोलन कर रहे थे.

झारखंड सरकार की तरफ से कैबिनेट के जरिए सहायक पुलिसकर्मियों को एक बड़ी राहत दी गई है. सहायक पुलिसकर्मियों की अवधि विस्तार को मंजूरी मिल गई है. इसके साथ-साथ उनके मानदेय में भी वृद्धि करने पर मुहर लग गई. मिली जानकारी के मुताबिक, अब सहायक पुलिसकर्मियों को 13 हजार रुपये वेतन मिलेगा. वहीं, सरकारी की ओर से वर्दी भत्ते के रूप में उन्हें 4 हजार रुपये भी मिलेगी. साथ ही अब सहायक पुलिसकर्मी अवकाश भी ले सकेंगे.

सहायक पुलिसकर्मियों में उत्साह का माहौल

शुक्रवार की देर रात रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता खेलगांव स्थित उस मैदान में पहुंचे, जहां सहायक पुलिसकर्मी आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सहायक पुलिसकर्मियों को झारखंड कैबिनेट के द्वारा मंजूर किए गए प्रस्ताव के बारे में उन्हें जानकारी दी. इसके बाद सहायक पुलिसकर्मी खुशी-खुशी अपने आंदोलन को समाप्त करने के लिए राजी हो गए.

शुक्रवार की देर रात ही खेलगांव मैदान से सहायक पुलिसकर्मियों का अपने-अपने क्षेत्र में वापस जाना शुरू हो गया था. कैबिनेट में सहायक पुलिसकर्मियों को लेकर हुए फैसले को लेकर सहायक पुलिसकर्मी काफी खुश नजर आए. उन्होंने एक-दूसरे को बधाई दी और आपस में मिठाइयां भी बांटी.

ये भी पढ़ें: आंदोलन खत्म करने के मूड में सहायक पुलिसकर्मी, बोले- सरकार अपने वादे को कैबिनेट में लाए तो खत्म कर देंगे आंदोलन

ये भी पढ़ें: सहायक पुलिसकर्मियों को प्रशासन का अल्टीमेटम, 24 घंटे में खाली करे मोरहाबादी मैदान, धारा 144 लागू

रांची: झारखंड के सैकड़ों सहायक पुलिसकर्मी अपने आंदोलन को समाप्त कर अपने-अपने कर्तव्य क्षेत्र की तरफ लौट गए हैं. झारखंड सरकार ने सहायक पुलिसकर्मियों के कई मांगों पर सहमति जताते हुए उसे कैबिनेट से पास कर दिया गया, जिसके बाद सहायक पुलिसकर्मी आंदोलन खत्म करने की घोषणा की. सहायक पुलिसकर्मी रांची में पिछले ढाई महीने से आंदोलन कर रहे थे.

झारखंड सरकार की तरफ से कैबिनेट के जरिए सहायक पुलिसकर्मियों को एक बड़ी राहत दी गई है. सहायक पुलिसकर्मियों की अवधि विस्तार को मंजूरी मिल गई है. इसके साथ-साथ उनके मानदेय में भी वृद्धि करने पर मुहर लग गई. मिली जानकारी के मुताबिक, अब सहायक पुलिसकर्मियों को 13 हजार रुपये वेतन मिलेगा. वहीं, सरकारी की ओर से वर्दी भत्ते के रूप में उन्हें 4 हजार रुपये भी मिलेगी. साथ ही अब सहायक पुलिसकर्मी अवकाश भी ले सकेंगे.

सहायक पुलिसकर्मियों में उत्साह का माहौल

शुक्रवार की देर रात रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता खेलगांव स्थित उस मैदान में पहुंचे, जहां सहायक पुलिसकर्मी आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सहायक पुलिसकर्मियों को झारखंड कैबिनेट के द्वारा मंजूर किए गए प्रस्ताव के बारे में उन्हें जानकारी दी. इसके बाद सहायक पुलिसकर्मी खुशी-खुशी अपने आंदोलन को समाप्त करने के लिए राजी हो गए.

शुक्रवार की देर रात ही खेलगांव मैदान से सहायक पुलिसकर्मियों का अपने-अपने क्षेत्र में वापस जाना शुरू हो गया था. कैबिनेट में सहायक पुलिसकर्मियों को लेकर हुए फैसले को लेकर सहायक पुलिसकर्मी काफी खुश नजर आए. उन्होंने एक-दूसरे को बधाई दी और आपस में मिठाइयां भी बांटी.

ये भी पढ़ें: आंदोलन खत्म करने के मूड में सहायक पुलिसकर्मी, बोले- सरकार अपने वादे को कैबिनेट में लाए तो खत्म कर देंगे आंदोलन

ये भी पढ़ें: सहायक पुलिसकर्मियों को प्रशासन का अल्टीमेटम, 24 घंटे में खाली करे मोरहाबादी मैदान, धारा 144 लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.