रांचीः राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन खत्म नहीं होगा. सोमवार को हुए सरकार के साथ मैराथन वार्ता को मंगलवार को सहायक पुलिसकर्मियों ने नकार दिया है.
आंदोलन जारी रहेगा
सहायक पुलिसकर्मियों ने अपने आंदोलन को आगे भी जारी रखने का ऐलान कर दिया है. सहायक पुलिसकर्मियों के अनुसार सरकार के साथ हुई वार्ता में जिन बिंदुओं पर सहमति बनी है, अगर वो मांग 24 तारीख को होने वाले कैबिनेट में मान ली जाती तभी वे अपना आंदोलन समाप्त करेंगे. जब तक सरकार उनकी मांगों को कैबिनेट में नहीं ले आती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
दबाब डालकर आंदोलन समाप्त करने कोशिश
सहायक पुलिसकर्मियों के अनुसार सोमवार को भारी मानसिक दबाव के बीच अधिकारियों और विधायकों ने उनके साथ वार्ता की. दबाव डालकर उनसे आंदोलन समाप्त करवाने की घोषणा की गई, लेकिन किसी भी दबाव के आगे वो नहीं झुकेंगे और अपने आंदोलन को जारी रखेंगे. सहायक पुलिसकर्मियों का आरोप है कि हर साल उनके साथ छल किया जा रहा है.
बता दें कि सोमवार को सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सत्ताधारी दल के छह विधायकों के साथ वार्ता के बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की थी. छह घंटे से अधिक देर तक चली बैठक के बाद कहा गया था कि कई मांगों पर सहमति बनी है. सहायक पुलिसकर्मियों ने विधायकों से कहा था कि इस बार धोखा मत दीजिएगा. विधायकों ने भी इनकी मांग को जायज बता कर आने वाली कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव को पारित कराकर जल्द इसे लागू करने की बात कही थी.
ये भी पढ़ेंः