आगरा : ताजनगरी के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया में एक होटल की दूसरी मंजिल की बालकनी से किशोरी ने छलांग लगा दी. इससे उसके दोनों पैरों में चोट लगी है. आरोप है कि एक महिला और युवक उसे होटल में लेकर पहुंचे थे. वे किशोरी पर देह व्यापार का दबाव बना रहे थे. किशोरी ने उनके चंगुल से खुद को बचाने के लिए ऐसा किया. किशोरी असम की रहने वाली है. पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.
ट्रांस यमुना थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि असम की 17 वर्षीय किशोरी अपने घरवालों से नाराज होकर एक दिसंबर को घर से निकल आई थी. गुवाहाटी स्टेशन पर उसे एक महिला मिली. वह उसे टूंडला स्टेशन तक अपने साथ लेकर आई. टूंडला स्टेशन पर महिला के साथ एक युवक मौजूद था. यहां से दोनों उसे अपने साथ आगरा के एक होटल में ले गए.
थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के मुताबिक किशोरी ने पूछताछ में बताया है कि होटल में महिला और उनके साथी युवक ने गलत काम कराने की कोशिश की. विरोध करने पर उसके साथ अभद्रता की गई. इसके बाद उनके चंगुल से खुद को बचान के लिए उसने होटल की बालकनी से छलांग लगा दी. हालांकि किशोरी पड़ोसी की एक दुकान की छत पर आकर अटक गई. किशोरी की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. किशोरी के दोनों पैरों में चोट है. उसके पैरों में फ्रैक्चर नहीं है.
थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के अनुसार किशोरी के बताए नाम और पते के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है. आरोपी महिला और उसके साथ के युवक की पहचान के लिए होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आरोपी महिला और उसके साथ आए युवक का आधार कार्ड हाथरस का है. इसकी भी छानबीन की जा रही है. किशोरी के होटल की बालकनी से छलांग लगाने के बाद से होटल कर्मचारी भी फरार हैं.
यह भी पढ़ें : आगरा में महिला के साथ गैंगरेप में बड़ा खुलासा, होम स्टे बन गया था देह व्यापार का अड्डा
यह भी पढ़ें : होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने किया भंडाफोड़