ETV Bharat / state

भाजपा नेता चंपाई सोरेन से मिले असम के सीएम, कामाख्या मां के दर्शन के लिए दिया निमंत्रण - Himanta Biswa Sarma - HIMANTA BISWA SARMA

Himanta Biswa Sarma meets Champai Soren. रांची में भाजपा नेता चंपाई सोरेन के सरकारी आवास में असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने मुलाकात की. इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने चंपाई सोरेन को कामाख्या मां के दर्शन के लिए निमंत्रण दिया.

Assam CM Himanta Biswa Sarma meets BJP leader Champai Soren in Ranchi
रांची में चंपाई सोरेन से मिले हिंमंता बिस्वा सरमा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2024, 12:25 PM IST

रांचीः भाजपा में शामिल होने के बाद से चंपाई सोरेन सुर्खियों में बने हुए हैं. शनिवार सुबह असम के सीएम और भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा उनके सरकारी आवास पर मिलने पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक गुफ्तगू हुई. इस मुलाकात के बाद हिमंता विस्वा सरमा ने कहा कि चंपाई दा भाजपा में शामिल हुए हैं. इसलिए आज सुबह उनको शुभकामना देने आए थे. उनके साथ नॉन पॉलिटिकल बातचीत हुई है. उन्हें कामाख्या मां के दर्शन का भी न्योता दिया है. उन्होंने अपने घर पर भी भोजन के लिए निमंत्रण दिया है. इस दौरान भाजपा नेता चंपाई सोरेन भी मौजूद रहे.

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ETV Bharat)

दरअसल, सीएम की कुर्सी छोड़ने के बाद से चंपाई सोरेन नाराज चल रहे थे. उन्होंने झामुमो के साथ तीन दशक से ज्यादा समय बिताया. 30 सितंबर को भाजपा ज्वाइन करने के साथ झामुमो से संबंध पर विराम लग गया. शुक्रवार को उन्होंने भाजपा के मंच से अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया. कोल्हान से बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे.

सूत्रों के मुताबिक चंपाई सोरेन को प्रदेश भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी हो रही है. भाजपा को भरोसा है कि चंपाई सोरेन के आने से कोल्हान में पार्टी कई सीटें निकालने में सफल होगी. वहीं चंपाई सोरेन भी अब फ्रंटफूट पर आ गये हैं. उनके मुताबिक भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जिसे आदिवासियों की चिंता है. उन्होंने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बताया है. अब इस बात का आंकलन हो रहा है कि चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने से झामुमो को कितना नुकसान हो सकता है.

इसे भी पढे़ं- भगवा रंग में रंगे चंपाई सोरेनः मंच से ही झामुमो और हेमंत को दी चुनौती, सीता सोरेन ने भी देवर पर साधा निशाना - Champai Soren

इसे भी पढे़ं- लक्ष्मीकांत वाजपेयी से खास बातचीत- जेएमएम की रीढ़ ही नाराज होकर निकल गया तो समझ सकते हैं अब पार्टी की क्या स्थिति होगी - Laxmikant Bajpai

इसे भी पढे़ं- क्या कोल्हान में कमल खिला पाएंगे चंपाई सोरेन, पढ़िए रिपोर्ट - Champai Soren

रांचीः भाजपा में शामिल होने के बाद से चंपाई सोरेन सुर्खियों में बने हुए हैं. शनिवार सुबह असम के सीएम और भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा उनके सरकारी आवास पर मिलने पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक गुफ्तगू हुई. इस मुलाकात के बाद हिमंता विस्वा सरमा ने कहा कि चंपाई दा भाजपा में शामिल हुए हैं. इसलिए आज सुबह उनको शुभकामना देने आए थे. उनके साथ नॉन पॉलिटिकल बातचीत हुई है. उन्हें कामाख्या मां के दर्शन का भी न्योता दिया है. उन्होंने अपने घर पर भी भोजन के लिए निमंत्रण दिया है. इस दौरान भाजपा नेता चंपाई सोरेन भी मौजूद रहे.

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ETV Bharat)

दरअसल, सीएम की कुर्सी छोड़ने के बाद से चंपाई सोरेन नाराज चल रहे थे. उन्होंने झामुमो के साथ तीन दशक से ज्यादा समय बिताया. 30 सितंबर को भाजपा ज्वाइन करने के साथ झामुमो से संबंध पर विराम लग गया. शुक्रवार को उन्होंने भाजपा के मंच से अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया. कोल्हान से बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे.

सूत्रों के मुताबिक चंपाई सोरेन को प्रदेश भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी हो रही है. भाजपा को भरोसा है कि चंपाई सोरेन के आने से कोल्हान में पार्टी कई सीटें निकालने में सफल होगी. वहीं चंपाई सोरेन भी अब फ्रंटफूट पर आ गये हैं. उनके मुताबिक भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जिसे आदिवासियों की चिंता है. उन्होंने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बताया है. अब इस बात का आंकलन हो रहा है कि चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने से झामुमो को कितना नुकसान हो सकता है.

इसे भी पढे़ं- भगवा रंग में रंगे चंपाई सोरेनः मंच से ही झामुमो और हेमंत को दी चुनौती, सीता सोरेन ने भी देवर पर साधा निशाना - Champai Soren

इसे भी पढे़ं- लक्ष्मीकांत वाजपेयी से खास बातचीत- जेएमएम की रीढ़ ही नाराज होकर निकल गया तो समझ सकते हैं अब पार्टी की क्या स्थिति होगी - Laxmikant Bajpai

इसे भी पढे़ं- क्या कोल्हान में कमल खिला पाएंगे चंपाई सोरेन, पढ़िए रिपोर्ट - Champai Soren

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.