ETV Bharat / state

एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप 2024: मिश्रित वर्ग में भारतीय टीम ने मारी बाजी

Asian River Rafting Championship 2024: शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में आयोजित एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया है. इस चैंपियनशिप में 6 देशों ने हिस्सा लिए. चैंपियनशिप के मिश्रित वर्ग में भारत ने पहला स्थान हासिल किया. जबकि पुरुष वर्ग में नेपाल और महिला वर्ग में ईरान की टीम ने जीत अपने नाम की.

Asian River Rafting Championship 2024
Asian River Rafting Championship 2024
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 1:01 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया है. कोटि रिसोर्ट नालदेहरा में प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में 4 मार्च से 8 मार्च 2024 तक एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में 6 देशों ने हिस्सा लिया. जिसमें इराक, ईरान, नेपाल, तजाकिस्तान, कजाकिस्तान और भारत की कुल 16 टीमों ने भाग लिया.

चैंपियनशिप में 3 तरह के कंपटीशन

एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई. जिसमें मिश्रित वर्ग, पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धाएं शामिल रही. वहीं, चैंपियनशिप के पहले दो दिन अभ्यास सत्र के लिए सुरक्षित थे और अगले दो दिन रिवर राफ्टिंग की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई.

Asian River Rafting Championship 2024
मिश्रित वर्ग में भारत की टीम ने की जीत हासिल

मिश्रित वर्ग में भारत में मारी बाजी

इस चैंपियनशिप के मिश्रित वर्ग में भारत ने प्रथम स्थान हासिल किया. भारत ने रिवर राफ्टिंग रेस को 92.18 सेकंड में पूरा किया. इसके अलावा भारत राइनोला ने द्वितीय स्थान 93.95 सेकंड में पूरा कर प्राप्त किया और भारत यूके ने तृतीय स्थान 96.25 सेकंड में पूरा कर प्राप्त किया.

पुरुष वर्ग में नेपाल ने जीत की अपने नाम

पुरुष वर्ग में नेपाल की टीम ने रिवर राफ्टिंग 79.22 सेकंड में पूरा करते हुए पहला स्थान हासिल किया. वहीं, भारत बेलगाम की टीम ने 79.59 सेकंड में पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और भारत रायवोला की टीम ने 80.65 सेकंड में पूरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

Asian River Rafting Championship 2024
रिवर राफ्टिंग महिला वर्ग में ईरान पहले स्थान पर

महिला वर्ग में ईरान के नाम रही जीत

इसी प्रकार महिला वर्ग में ईरान की टीम ने बाजी मारते हुए 88.47 सेकंड में रिवर राफ्टिंग रेस को पूरा कर पहला स्थान हासिल किया. भारत यूके की टीम ने 96.70 सेकंड में पूरा कर दूसरा स्थान और भारत देहरादून की टीम ने 123.96 सेकंड में पूरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ने किया विजेताओं को सम्मानित

एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन और हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा किया गया. इस चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 04 मार्च को रिज मैदान से किया गया था. वहीं, चैंपियनशिप के समापन पर वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष डेनिलो ने विजेताओं को सम्मानित किया.

ये भी पढे़ं: क्या आप भी हिमाचल आकर करते हैं पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग तो हो जाएं सावधान...

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया है. कोटि रिसोर्ट नालदेहरा में प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में 4 मार्च से 8 मार्च 2024 तक एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में 6 देशों ने हिस्सा लिया. जिसमें इराक, ईरान, नेपाल, तजाकिस्तान, कजाकिस्तान और भारत की कुल 16 टीमों ने भाग लिया.

चैंपियनशिप में 3 तरह के कंपटीशन

एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई. जिसमें मिश्रित वर्ग, पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धाएं शामिल रही. वहीं, चैंपियनशिप के पहले दो दिन अभ्यास सत्र के लिए सुरक्षित थे और अगले दो दिन रिवर राफ्टिंग की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई.

Asian River Rafting Championship 2024
मिश्रित वर्ग में भारत की टीम ने की जीत हासिल

मिश्रित वर्ग में भारत में मारी बाजी

इस चैंपियनशिप के मिश्रित वर्ग में भारत ने प्रथम स्थान हासिल किया. भारत ने रिवर राफ्टिंग रेस को 92.18 सेकंड में पूरा किया. इसके अलावा भारत राइनोला ने द्वितीय स्थान 93.95 सेकंड में पूरा कर प्राप्त किया और भारत यूके ने तृतीय स्थान 96.25 सेकंड में पूरा कर प्राप्त किया.

पुरुष वर्ग में नेपाल ने जीत की अपने नाम

पुरुष वर्ग में नेपाल की टीम ने रिवर राफ्टिंग 79.22 सेकंड में पूरा करते हुए पहला स्थान हासिल किया. वहीं, भारत बेलगाम की टीम ने 79.59 सेकंड में पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और भारत रायवोला की टीम ने 80.65 सेकंड में पूरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

Asian River Rafting Championship 2024
रिवर राफ्टिंग महिला वर्ग में ईरान पहले स्थान पर

महिला वर्ग में ईरान के नाम रही जीत

इसी प्रकार महिला वर्ग में ईरान की टीम ने बाजी मारते हुए 88.47 सेकंड में रिवर राफ्टिंग रेस को पूरा कर पहला स्थान हासिल किया. भारत यूके की टीम ने 96.70 सेकंड में पूरा कर दूसरा स्थान और भारत देहरादून की टीम ने 123.96 सेकंड में पूरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ने किया विजेताओं को सम्मानित

एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन और हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा किया गया. इस चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 04 मार्च को रिज मैदान से किया गया था. वहीं, चैंपियनशिप के समापन पर वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष डेनिलो ने विजेताओं को सम्मानित किया.

ये भी पढे़ं: क्या आप भी हिमाचल आकर करते हैं पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग तो हो जाएं सावधान...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.