अलवर. खैरथल के कोटकासिम में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए थाने में तैनात एएसआई रघुवीर मीणा को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दुर्घटना में जब्त गाड़ी को जल्दी छोड़ने और नॉर्मल कार्रवाई करने के बदले रिश्वत ली.
अलवर एसीबी के डीएसपी परमेश्वर लाल ने बताया कि एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर अलवर दितीय इकाई को परिवादी के द्वारा 8 मई को शिकायत दी कि कोटकासिम थाने के एएसआई रघुवीर मीणा के द्वारा दुर्घटना में जब्त पिकअप गाड़ी को जल्दी छोड़ने और नॉर्मल कार्रवाई करने की एवज में रिश्वत मांग रहा है. वो बार-बार परेशान कर रहा है. शिकायत का सत्यापन होने पर मंगलवार दोपहर बाद एएसआई रघुवीर मीणा को परिवादी से 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
वहीं आरोपी रघुवीर मीणा के द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान 2 हजार रुपए परिवादी से रिश्वत के रूप में लिए थे. एसीबी की ट्रैप कार्रवाई के बाद कोटकासिम थाने में हड़कंप मच गया और अचानक से हुई कार्रवाई के बाद सकते में आ गए.
एएसआई का विवादों से रहा पुराना नाता: कोटकासिम थाने के एएसआई रघुवीर मीणा का विवादों से पुराना नाता रहा है. चाहे शराब पीकर ड्यूटी करने का हो या फिर दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ओवरलोड वाहनों और पशु तस्करी करने वालों से अवैध वसूली करने का हो. ट्रैप की कार्रवाई से पहले आरोपी बहरोड़ नीमराना पुलिस थानों में तैनात रह चुका था. खैरथल जिला बनने के बाद पहले पुलिस लाइन और उसके बाद कोटकासिम थाने में कार्यरत रहा.