ETV Bharat / state

सहायक उपनिरीक्षक चढ़ा एसीबी के हत्थे, एक्सीडेंट मामले में जल्द कारवाई करने की एवज में ली 10 हजार की रिश्वत - ASI Arrested With Bribe Money - ASI ARRESTED WITH BRIBE MONEY

भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को शाहपुरा के बनेड़ा थाना सहायक उपनिरीक्षक को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

ASI Arrested With Bribe Money
सहायक उपनिरीक्षक चढ़ा एसीबी के हत्थे (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 6:41 PM IST

भीलवाड़ा: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहपुरा जिले के बनेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक को एक्सीडेंट के मामले में त्वरित कार्रवाई कर जल्द न्यायालय में चालान पेश करने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि शाहपुर जिले के बनेड़ा थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक मदनलाल वैष्णव के खिलाफ एसीबी को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी. शिकायत में परिवादी ने बताया कि एक्सीडेंट के प्रकरण में कारवाई कर न्यायालय में जल्द चालान पेश करने की एवज में आरोपी सहायक उप निरीक्षक ने 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिस पर एसीबी टीम ने सत्यापन करवाया. आज एसीबी ने सहायक उप निरीक्षक मदनलाल वैष्णव को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: बड़ी कार्रवाई : 80 हजार रुपये रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, सूचना के बाद पूरा थाना हुआ खाली - ACB Action

शिकायत के सत्यापन के दौरान भी ली थी रिश्वत: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि एसीबी ने जब पारिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया, इस दौरान भी आरोपी ने परिवादी से 3000 रुपए की रिश्वत वसूली की थी. एसीबी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी सहायक उप निरीक्षक के मकान व अन्य जगहों पर तलाशी ली जा रही है.

भीलवाड़ा: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहपुरा जिले के बनेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक को एक्सीडेंट के मामले में त्वरित कार्रवाई कर जल्द न्यायालय में चालान पेश करने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि शाहपुर जिले के बनेड़ा थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक मदनलाल वैष्णव के खिलाफ एसीबी को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी. शिकायत में परिवादी ने बताया कि एक्सीडेंट के प्रकरण में कारवाई कर न्यायालय में जल्द चालान पेश करने की एवज में आरोपी सहायक उप निरीक्षक ने 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिस पर एसीबी टीम ने सत्यापन करवाया. आज एसीबी ने सहायक उप निरीक्षक मदनलाल वैष्णव को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: बड़ी कार्रवाई : 80 हजार रुपये रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, सूचना के बाद पूरा थाना हुआ खाली - ACB Action

शिकायत के सत्यापन के दौरान भी ली थी रिश्वत: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि एसीबी ने जब पारिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया, इस दौरान भी आरोपी ने परिवादी से 3000 रुपए की रिश्वत वसूली की थी. एसीबी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी सहायक उप निरीक्षक के मकान व अन्य जगहों पर तलाशी ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.