पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट काट दिया गया है. उसके बाद से उनकी नाराजगी की खबरें आ रही थीं. सोमवार को अश्विनी चौबे पटना पहुंचे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है. भारतीय जनता पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है और निश्चित तौर पर इस बार जिस तरह का नारा बीजेपी का है कि 400 पार कहीं ना कहीं पूरे देश में 400 से ज्यादा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन चुनाव जीतने का काम करेगी.
'क्यों टिकट कटा पता नहीं'- अश्विनी चौबे: अश्विनी चौबे ने साफ-साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी से हमें कोई नाराजगी नहीं है. हम पार्टी में काम भी कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान अश्विनी चौबे की टिकट ना मिलने की पीड़ा सबके सामने आ गई. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मेरा क्या कसूर था कि टिकट काट दिया गया है. यह पता नहीं चल रहा है.
"मैं कई सालों से सक्रिय राजनीति में हूं. आरएसएस से लेकर संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक लगातार मैं काम करते रहा हूं. मुझे पता नहीं कि मेरा टिकट क्यों काटा गया है. मैं फकीर हूं, फकीर को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. भारतीय जनता पार्टी हमारी मां है और उसकी सेवा में करता रहूंगा. कुछ लोग कहते हैं कि अश्विनी चौबे सक्रिय राजनीति छोड़ देगा ऐसी कोई बात नहीं है."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
'15 दिनों के बाद आज मुंह खोल रहा हूं': पटना एयरपोर्ट पर जहां एक तरफ अश्विनी चौबे ने भारतीय जनता पार्टी से किसी भी तरह की नाराजगी की बात नहीं होने की बात की तो वहीं दूसरी तरफ इतना जरूर सवाल खड़ा कर दिया कि उनका क्या कसूर था कि उनका टिकट बक्सर लोकसभा से काट दिया गया. उन्होंने कहा कि मीडिया में बहुत कुछ बातें चलती है मैं 15 दिनों के बाद आज मुंह खोल रहा हूं. मैं सिर्फ यह नहीं समझ पाया कि मेरा टिकट क्यों काटा है. फिलहाल चौबे पटना में हैं और यहां पटना एयरपोर्ट से वह जयप्रकाश नारायण के आवास चरखा समिति के लिए रवाना हुए हैं.
इसे भी पढ़ें:
बक्सर लोकसभा सीट से अश्विनी चौबे का टिकट कटा, शिष्य ने गुरू को दी पटकनी - Buxar Lok Sabha Seat