छपरा: बिहार में चोरों के हौसले बुलंद है. चोर अब भगवान की मूर्ति को भी नहीं बख्शा रहे है. ताजा मामला बिहार के सारण जिले से सामने आ रहा है. जहां छपरा के बनियापुर स्थित ठाकुरबाड़ी से भगवान राम, लक्ष्मण और मां सीता की प्राचीन अष्टधातु मूर्तियां चोरी कर ली गई है.
गर्भगृह का मुख्य दरवाजा टूटा मिला: मिली जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना सोमवार को हुई है. लेकिन इसकी जानकारी मंगलवार को मिली जब ठाकुरबाड़ी के पुजारी ने गर्भगृह को खोला. तब उन्होंने देखा कि गर्भगृह का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है और मूर्तियां चोरी हो गई है.
पुजारी ने पुलिस को दी सूचना: पुजारी ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन को दी. फिर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. इधर चोरी की घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते-देखते ठाकुरबारी मंदिर में हजारों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस दौरान भक्तों में काफी आक्रोश भी देखा गया.
1000 साल से भी पुरानी मूर्ती: बताया जा रहा कि छपरा के बनियापुर मंदिर से चोरी गई अष्टधातु मूर्तियां अति प्राचीन थी. भगवान राम, लक्ष्मण और मां सीता की मूर्तियां लगभग 1000 साल से भी ज्यादा पुरानी थी. इसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है.
अब तक पुलिस के हाथ खाली: गौरतलब हो कि सारण में मूर्ति चोर काफी सक्रिय हैं. जिले के रिवीलगंज से भी कई अष्टधातु की मूर्तियां पर चोरों ने हाथ साफ किया है. पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ भी नहीं कर पाई है.
पटना में भी हो चुकी है चोरी: इससे पहले पटना में ऐसी घटना घट चुकी है. जहां पटना के ठाकुरबाड़ी में चोरों द्वारा भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की अष्टधातु मूर्ति पर हाथ साफ किया गया था. स्थानीय लोगों के अनुसार चोरी हुई मूर्ति की कीमत करोड़ों की थी. यह घटना पालीगंज अनुमंडल के पियरपुरा थानाक्षेत्र के मौरी गांव में हुई थी.
इसे भी पढ़े- Patna Crime News: बिहार में 'भगवान' भी सुरक्षित नहीं, ठाकुरबाड़ी में करोड़ की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी