अशोकनगर। गुना-शिवपुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अशोक नगर आएंगे. विधानसभा चुनाव के बाद उनका यह दूसरा दौरा है. अशोकनगर का यह मिथक है कि यहां पद पर रहते कोई सीएम नहीं आता और जो आता है उसे अपनी कुर्सी गंवानी पड़ती है.
सिंधिया के लिए मांगेंगे वोट
अशोकनगर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अशोकनगर आएंगे. नगर के बीच सुभाषगंज में मंच तैयार किया गया है. जहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगे और सिंधिया के लिए वोट मांगेंगे.
सीएम रहते कोई नहीं आता अशोकनगर
अशोकनगर को लेकर यहां एक मिथक सालों से चला आ रहा है. यहां कोई भी मुख्यमंत्री पद पर रहते नहीं आता और जो आता भी है उसे अपनी कुर्सी गंवानी पड़ती है. जिसके चलते शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए कभी अशोकनगर नहीं आए लेकिन इस मिथक को योगी आदित्यनाथ तोड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: |
योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा मिथक
2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के लिए चुनाव प्रचार करने गल्ला मंडी में योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. इसके बाद लोकसभा चुनाव में सिंधिया का प्रचार करने आ रहे योगी आदित्यनाथ का यह दूसरा दौरा है. दूसरी बार अशोकनगर आने के दौरान भी वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. योगी आदित्यनाथ ने इस मिथक को तोड़ दिया है.