अशोकनगर। चंदेरी में भाजपा नेता छोटू सिहारे से एक अनजान महिला ने दुष्कर्म के झूठे मामले में फसाने की धमकी देकर 8 लाख रुपये की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर फरियादी का अश्लील वीडियो भी वायरल करने की धमकी दी थी. जब फरियादी ने उसको रुपये देने से इनकार कर दिया, तो अज्ञात महिला और उसके साथियों ने एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि वीडियो से ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि उसमें फरियादी ही है. भाजपा नेता छोटू सिहारे ने चंदेरी थाने में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करा दी है.
8 लाख रुपये की मांग
अशोकनगर के चंदेरी निवासी भाजपा नेता छोटू सिहारे को अंजान नंबर से एक महिला का फोन आया था. महिला ने छोटू सिहारे को दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देते हुए 8 लाख रुपये की मांग की. फरियादी ने ठगी का मामला समझकर उसे रुपये देने से मना कर दिया. पुलिस में इसकी शिकायत भी नहीं दर्ज करवाई, लेकिन जालसाजों ने किसी दूसरे नंबर से फोन कर रुपये नहीं देने पर फरियादी का प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें एक व्यक्ति और एक महिला आपत्तिजनक स्थिती में दिख रहे हैं.
पुलिस में शिकायत दर्ज
छोटू सिहारे ने चंदेरी थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है. "उन्होंने बताया कि अज्ञात नंबर से उन्हें फोन कर दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दी गई और उनसे 8 लाख रुपए की मांग की गई, लेकिन उन्होंने इसे ठगी का मामला समझकर किसी भी तरह की शिकायत नहीं की, लेकिन जब जालसाजों का किसी अन्य नंबर से फोन आया कि हमारे पास तुम्हारा महिला के साथ वीडियो है. यदि तुमने 8 लाख रुपए नहीं दिए तो हम यह वीडियो वायरल कर देंगे. मुझे आज पता चला कि मेरा कोई वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद मैंने हिम्मत करके इसकी शिकायत चंदेरी थाने में दर्ज कराई है. साथ ही फोन पर की गई बातों की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध करा दी है". उन्होंने पुलिस से इस पूरे मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
पुलिस मामले की कर रही जांच
चंदेरी थाना प्रभारी मनीष सिंह जादौन ने बताया कि "चंदेरी थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें फरियादी ने बताया है कि अज्ञात नंबर से किसी महिला का उसके पास फोन आया था. महिला उससे पैसों की डिमांड कर रही थी और उसकी डिमांड पूरी नहीं करने पर 376 के तहत झूठे मामले में फंसा देगी". वायरल वीडियो के बारे में उन्होंने बताया कि अभी तक किसी वीडियो के वायरल होने की जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा कुछ सामने आता है तो पुलिस उसको संज्ञान में लेकर कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: रीवा पुलिस और शख्स के बीच हुई कहासुनी, TI के कॉलर पकड़कर के खींचने का वीडियो वायरल सिकती रोटी पर जब अचानक उभर आया दिल, फिर इसे देख बढ़ गईं लोगों की धड़कनें |
एक वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और एक महिला आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं. यह पूरा मामला कहीं ना कहीं हनी ट्रैप से जोड़कर भी देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.