अशोकनगर। मानसून शुरू हुए एक माह हो गया, मगर नगर में अभी तक तेज बारिश नहीं हुई. इसकी चिंता जितनी किसानो को है, उससे अधिक नगरपालिका अध्यक्ष और परिषद को है. बारिश पर भगवान के अलावा किसी का बस नहीं चलता. इसलिए सोमवार को वरुण देवता को प्रसन्न करने नपाध्यक्ष नीरज मानोरिया और उनकी परिषद ने विशेष पूजा कर हवन किया. पूजन के बाद नगरपालिका परिषद के सभी सदस्यों ने वरुण देव की स्तुति कर हवन वेदी के समक्ष दंडवत प्रणाम किया.
जल प्रदाय का एक मात्र जलस्त्रोत, वह भी खाली
अशोकनगर नगरपालिका क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिए एकमात्र जल स्त्रोत है अमाही का तालाब, जहां से पूरे शहर को पानी की सप्लाई की जाती है. पिछले साल कम वर्षा के चलते इस बार गर्मी में पानी की भारी किल्लत रही. बमुश्किल व्यवस्था कर शहर में पानी की व्यवस्था की गई. वर्षा ऋतु प्रारंभ होते ही नपा की चिंता कम हुई थी. मगर एक माह निकलने के बाद भी अच्छी बारिश नहीं हुई और तालाब में एक इंच भी पानी नहीं आया. जिससे नपा परिषद की चिंता ओर बढ़ गई. इसलिए अब अच्छी बारिश के लिए भगवान की शरण में अर्जी लगाई.
ALSO READ: मध्य प्रदेश में गर्मी और उमस की करें तैयारी, बारिश की रफ्तार पर ब्रेक, 4 से 5 डिग्री चढ़ा पारा इंदौर-खंडवा रोड पर वाहनों का आवागमन बंद, सिमरोल में 1 घंटे की बारिश से ही जलभराव |
वरुण देव को हवन-पूजा कर लगाई अर्जी
नपाध्यक्ष नीरज मानोरिया ने बताया "मानसून शुरू हुए एक माह हो गया, मगर अभी तक अशोकनगर में अल्प वर्षा हुई है. तालाब में एक बूंद पानी भी नहीं आया. इसलिए आज अमाही फिल्टर प्लांट के मंदिर पर सुबह भगवान वरुण देवता को प्रसन्न करने सुंदरकांड का पाठ कर विशेष हवन किया गया, जिसके बाद में भंडारा कराया. हमने यही अर्जी लगाई है कि भगवान हमें इतना पानी दे कि जिससे शहर में पानी की कोई कमी न रहे." कार्यक्रम में नपाध्यक्ष नीरज मानोरिया,नपा उपाध्यक्ष रीना मनोज शर्मा,नपा सीएमओ विनोद उन्नीथान सहित नपा के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.