अशोकनगर। राजगढ़ में लड़की देखने गए परिजन से लाखों रुपए की लूट हो गई. बताया जा रहा है कि लड़के के परिजन मुंगावली लड़की देखने गए थे, लेकिन लड़के को लड़की पसंद नहीं आई और शादी करने से मना कर दिया. जिसके बाद लड़के के परिजन घर वापस जाने लगे तो उसके साथ लूटपाट की गई. इस संबंध में पुलिस एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है और अब दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
95 हजार की हुई थी लूट
घटना 17 मई 2024 की है जहां पिपरिया गांव निवासी अनार सिंह अपने भाई का रिश्ता देखने मुंगावली गया था. जब लड़की पसंद नहीं आई तो वह वापस जा रहा था. इस दौरान विक्रम अहिरवार, मीना बंशकार और मिथुन वंशकार ने मिलकर उसे रोका और 95 हजार की लूट की. इस संबंध में फरियादी 12 जून को पुलिस से घटना की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 जून को आरोपी विक्रम अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से 50 हजार रुपए बरामद भी किए गए.
मुख्य आरोपी, लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना की मुख्य आरोपी और लुटेरी दुल्हन को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी महिला अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों से शादी की बाद कर उनसे सगाई के लिए पैसों की मांगा करती थी. जब सगाई की रस्म के तौर पर रुपए जेवर मिल जाता था तो महिला और उसके साथी मोबाइल नंबर बदलकर कर संपर्क बंद कर लेते थे. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि इस तरीके से कई लोगों के साथ लूट की घटना को अंजाम दे चुकी है, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं होने के कारण ये बच जाते थे.