अशोकनगर. लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. वहीं गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र से टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अशोकनगर पहुंचे, जहां उन्होंने मातृ शक्ति सम्मेलन में भाग लिया. उन्होंने पीएम मोदी द्वारा महिलाओं को संसद में 33% आरक्षण देने के निर्णय का जिक्र करते हुए कहा कि 2029 के लोकसभा चुनावों में महिलाओं की अहम भूमिका होगी.
सिंधिया ने इशारों में कह दी ये बात
दरअसल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया रविवार को एक दिवसीय दौरे पर अशोकनगर पहुंचे थे. यहां उन्होंने मातृ शक्ति सम्मेलन में नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने जो निर्णय लिया उसमें नारी वंदन अधिनियम के तहत अगले चुनाव में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण संसद में रखा जाएगा. इसके बाद उन्होंने कुछ अलग ही अंदाज में अपनी गुना संसदीय लोकसभा सीट को लेकर इशारा करते हुए कहा कि शायद अगली बार गुना से कोई महिला ही सांसद हो.
Read more - |
नारी शक्ति ही देश का भविष्य : सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ' बदलते भारत का चेहरा महिलाएं ही बनेगी. स्वयं सहायता समूह में लगभग 10 करोड़ महिलाएं अभी काम संभाल रही हैं. एक-एक महिला ने 10-10 महिलाओं का समूह बनाया. राजगढ़ में मेरी एक महिला से मुलाकात हुई जिसने दूध वितरण प्रणाली से अपना काम शुरू किया और आज उस महिला के समूह से 2500 और महिलाएं जुड़ चुकी हैं. नारी शक्ति ही देश का भविष्य हैं.'