अशोकनगर। शहर के रामपुरा मोहल्ले में 22 साल की युवती को गुंडे घर से उठा ले गए. मोहल्ले में तलवार व लाठियां लहराते रहे. एक विशेष समुदाय के गुंडों लोगों के आतंक से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई. ये गुंडे तलवारें और लोहे की रॉड लेकर एक घर में घुसे. जहां से 22 साल की युवती को खींचकर अपने साथ ले जाने लगे. इस दौरान उन्होंने लड़की के पिता और भाई पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. मौके पर पर जब ज्यादा लोग इकट्ठे हुए तो गुंडे बाइक छोड़कर भाग निकले. इस मामले में पुलिस ने 376 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लड़की के पिता व भाई पर जानलेवा हमला
ये मामला शहर के सिटी कोतवाली के रामपुर इलाके का है, जहां 22 साल की युवती का विवाह तय हुआ. इसके बाद 4 से 5 गुंडे बुधवार देर शाम लड़की के घर पहुंचे. जहां उन्होंने पहले लड़की को घर से खींचकर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया. जब अपनी बेटी को बचाने का प्रयास पिता द्वारा किया गया तो गुंडों ने बेरहमी से लड़की के पिता और भाई पर भी लोहे की रॉड, तलवारों से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. लड़की के भाई ने बताया "कुछ दिनों पहले इन लोगों द्वारा मेरी बहन का एक वीडियो बना लिया गया था. जिसके बाद से ही वह लगातार मेरी बहन को ब्लैकमेल कर उसके साथ गंदा काम कर रहे थे."
तलवारें लहराईं, मोहल्ले में फैली दहशत
पीड़ित परिजनों का कहना है "हम लोगों ने जब बेटी की शादी तय कर दी तो ये गुंडे बौखला गए. गुंडे हमारे घर पहुंचे और मारपीट की. गुंडा कालू उर्फ सलीम खान अपने मित्रों के साथ रामपुरा मोहल्ले में तलवार एवं लाठियां लेकर पहुंचा, जहां गालीगलौज करते हुए उसने लड़की को जबरन घर से खींच कर बाहर लाने का प्रयास किया. इस दौरान गुंडों ने मोहल्ले में जमकर आतंक मचाया. इससे मोहल्ले वाले दहशत में आ गए.
ये खबरें भी पढ़ें... मऊगंज में खेत में दफन किया नाबालिग लड़की का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका बुरहानपुर में मामूली विवाद में मासूम से दुष्कर्म, 4 लोगों पर मामला दर्ज, सरपंच फरार |
क्या बोले एसपी और टीआई
वहीं, कोतवाली टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि दुष्कर्म मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया "मामला संज्ञान में आते ही आरोपियों के खिलाफ तत्काल दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भिजवा दिया है."