अशोकनगर। मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री लगातार अपने क्षेत्र में दौरे पर हैं. वे कोई भी कार्यक्रम ऐसा नहीं छोड़ रहे जिसमें वे शामिल न हो रहे हों. उसी क्रम में रविवार को वे अशोकनगर जिले के मुंगावली में आयोजित लोधी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने मंच से ही अंग्रेजों के लिए दो टूक शब्दों कहे. इसके साथ ही उमा भारती को अपनी पांचवी बुआ बताया. इसके साथ ही अपनी ही पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लिया.
सिंधिया ने उमा भारती को बताया बुआ
रविवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के मुंगावली में रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. जहां पर सैकड़ों कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता सिंधिया के समक्ष ली. वहीं सिंधिया ने लोधी समाज के कार्यक्रम में अंग्रेजों को भी जमकर खरी खोटी सुनाई. सिंधिया ने मंच से अंग्रेजों को जमकर लताड़ा. इसके अलावा पूर्व सीएम उमा भारती को अपनी बुआ बताया. उन्होंने कहा कि राजमाता उमा भारती को अपनी पांचवी बेटी मानती थी, इसलिए वह मेरी बुआ हुईं और मैं उनका भतीजा.
अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बोले सिंधिया
जब सिंधिया से पूछा गया कि कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, इस पर उन्होंने कहा कि ये सवाल आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं, उनसे जाकर पूछिए. प्रजातंत्र के रण में हम सब उपस्थित हैं और अपना काम कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बयान देते हुए कहा कि मैं उन नेताओं में से नहीं हूं की कटाक्ष या टिप्पणी करूं और कहूं की प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. मैं इसमें नहीं लगता. मैं अपने काम पर लगा हूं और अपनी देवतुल्य जनता के बीच सकारात्मकता के साथ प्रयासरत हूं.
यहां पढ़ें... |
बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस
गौरतलब है की कांग्रेस की सूची जारी न होने को लेकर पूर्व में भाजपा के कई दिग्गज नेता, मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय वा अन्य नेता टिप्पणी कर चुके हैं. वे कई बार कह चुके हैं कि कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. ऐसे में सिंधिया के इस बयान के कई मतलब भी निकाले जा रहे हैं.